Wednesday - 10 January 2024 - 6:42 AM

Bollywood suicide : इनकी मौत अब तक बनी है पहेली

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक से दुनिया छोड़ दी है। सुशांत ने कल मुम्बई में खुदकुशी कर ली है। उनकी मौत को लेकर तमाम तरह की बाते सामने आ रही है। हालांकि अब यह पहेली है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि सुशांत ने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। कहा जा रहा है कि सुशांत काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे लेकिन खुदकुशी पर अब भी सवाल है। बॉलीवुड में जितना ग्लैमर है लेकिन उसके पीछे उतना ही दर्द भी है।

दर्द ऐसा कि बड़े से बड़ा कलाकार डिप्रेशन की चपेट आते खत्म हो जाता है। बॉलीवुड में सुशांत ही कई ऐसे कलाकार है जो समय से पहले दुनिया से रुखसत हो गए। अब सवालों के घेरों में बॉलीवुड है, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री जितनी बाहर से हसीन दिखती है उतनी है नहीं। अतीत में कई ऐसे एक्ट्रेस और एक्टर आए और फिल्मी पटल छा गए लेकिन अचानक से उन्होंने दुनिया को छोड़ दिया। उनकी मौत के पीछे का सच अब तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : ‘सुशांत’ की मौत पर ‘कंगना’ ने उठा दिए सवाल

यह भी पढ़ें : 18 जून को राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी

दिव्या भारती से लेकर जिया खान की मौत अब भी पहेली बनी हुई है। जहां तक डिप्रेशन की बात है तो राजकपूर से लेकर गुरुदत्त व राजेश खन्ना भी इसके शिकार हो चुके हैं।

माना जाता है कि डिप्रेशन की असली वजह प्यार में धोखा और फिर अकेलापन, उदासी और नकारात्मक सोच अक्सर इन कलाकारों पर भारी पड़ती और अचानक से मौत की नींद सोने पर मजबूर हो जाते हैं।

मायानगरी में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने वक्त से पहले ही डिप्रेशन की वजह से मौत को गले लगा लिया। इतना ही नहीं उनकी मौत का राज अब भी पहेली बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : शिवपाल का यह आदेश दे रहा है संकेत , फिर एक होंगे अखिलेश-शिवपाल

यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिल्म शूट करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत

गुरु दत्त की मौत पर अब भी राज है

60 के दशक में गुरु दत्त फिल्मी दुनिया के जाना-माना चेहरा हुआ करते थे लेकिन उनकी मौत आज भी पहेली बनी हुई है। अब तक पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने खुदकुशी की थी या फिर शराब के नशे ने उनको मौत की नींद सुला दी थी। दरअसल गुरु दत्त अक्टूबर 1964 में अपने घर में मृत पाये गए थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नी गीता दत्त के साथ उनका रिश्ता बेहद उतार-चढ़ाव भरा था। बताया यह भी जाता है कि गुरु दत्त वहिदा रहमान को पसंद करते थे। उनकी मौत नींद की गोलियां और ज्यादा शराब से हुई थी ऐसा कहा जाता है।

सिल्क ने भी लगाया था मौत को गले

फिल्मी दुनिया में एकाएक टॉप पर पहुंचकर विजयलक्ष्मी वदलापति उर्फ सिल्क स्मिता ने खुदकुशी कर ली थी। 1996 में उनकी लाश पंखे से लटकी मिली थी। इस दौरान सुइसाइड नोट बरामद हुआ था और उसमें लिखा था कि लगातार असफलता की वजह से उन्होंने मौत की गले लगाया है।

कुशल पंजाबी ने भी की थी खुदकुशी

पिछले साल दिसंबर में कुशल पंजाबी ने अचानक से दुनिया छोड़ दी थी। उन्होंने दिसम्बर में खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ सलाम-ए-इश्क में काम किया था जबकि 2004 में आई फिल्म लक्ष्य और 2005 में काल में उन्होंने अभिनय किया था।

दिव्या की मौत अब भी राज है

दिव्या भारती की मौत भी काफी दर्दनाक हुई थी। जब उन्होंने मौत को गले लगाया था तब उनकी उम्र बहुत कम थी। 1993 में घर की पांचवीं मंजिल से गिरने उनकी मौत हो गई थी। हालांकि अब उनकी मौत पर राज बना हुआ है। हादसा बताकर मामला खत्म हो गया था लेकिन सच आज सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : कामयाबी के बावजूद सुशांत की इस नियति में क्यों नहीं झांकना चाहता बॉलीवुड

यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?

जिया खान ने केवल 25 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

साल 2013 में बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत काफी पहेली बनी हुई है। जिया ने केवल 25 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ दी थी। हालांकि उनकी मौत पर सवाल है, क्योंकि अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम भी इस प्रकरण में आया था। जिया ने निशब्द, हाउसफुल, गजनी जैसी बड़ी फिल्मोंं में काम किया था।

परवीन बॉबी भी हुई अकेलापन का शिकार

80 के दशक में परवीन बॉबी फिल्मी दुनिया का बड़ा चेहरा हुआ करती थी। हालांकि उन्होंने किसी से विवाह नहीं किया था। इस वजह से काफी अकेली रहती थी। कहा जाता है कि डायबिटीज और अकेले होने की वजह से काफी परेशान थी और इस वजह से उनकी जिंदगी खत्म हो गई।

बालिका वधू की लीड एक्ट्रेस प्रत्यूषा ने लगायी थी फांसी

सुपरहिट सीरियल बालिका वधू की लीड एक्ट्रेस प्रत्यूषा बैनर्जी को आनंदी के रूप में लोगों ने खूब पसंद किया था लेकिन उन्होंने बेहद कम उम्र में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था। कहा जाता है प्रेमी के साथ उनका रिश्ता बेहद उतार-चढ़ाव भरा है।
कुणाल सिंह ने अचानक से खुदकुशी कर ली थी

तमिल स्टार कुणाल  ने साल 2008 में पंखे से लटकी उनकी लाश मिली थी। कहा जाता है कि फिल्मी पर्दे पर फ्लॉप होने की वजह से काफी निराश थे। हालांकि क्या वजह है इसका अभी तक पता नहीं है।

उदय किरण तेलगु फिल्म के शानदार कलाकार थे। उन्होंने एक के बाद तीन फिल्मों की हैट्रिक लगायी थी लेकिन उन्होंने फांसी लगाकर मौत की नींद सो गए थे।  टीवी के मशहूर एक्टर कुलजीत रंधावा ने साल 2006 में खुदकुशी कर ली थी। इस दौरान उन्होंने सुसाइड नोट लिखा था और कहा था कि जिंदगी के दबाव को नहीं झेल पाये। कुल मिलाकर इन सितारों की मौत अब भी पहेली बनी हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com