Sunday - 7 January 2024 - 5:14 AM

बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का क्या है लखनऊ कनेक्शन

हेमेंद्र त्रिपाठी

धोनी, बागी-टू जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड मएक्ट्रेस दिशा पाटनी का जन्मदिन है। दिशा का यूथ में खूब क्रेज है। दिशा के बारे में लोग खूब सर्च करते हैं, मसलन वह कहां की रहने वाली हैं, क्या पढ़ाई की है, या वह किस यूनीवर्सिटी से पढ़ी हैं। आज दिशा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में वह सब कुछ बतायेंगे जो आप जानना चाहते हैं।

बॉलीवुड में अपने सेक्सी अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली दिशा उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली हैं ये बात शायद ही बहुत कम लोग जानते हो। यही नहीं उनका राजधानी लखनऊ से भी गहरा नाता रहा है। उन्होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की है।

चुनी गयी मिस लखनऊ

एक बार फिल्म के प्रमोशन के लिए आई दिशा ने बताया था कि आप छोटे शहर से हो या फिर बड़े शहर से आपको संघर्ष तो करना ही पड़ेगा जोकि आपको मंजिल तक पहुंचाता हैं। लखनऊ से मेरा ख़ास लगाव है। यहां मैंने कई साल बिताये हैं। यहां रहकर उन्होंने मिस लखनऊ का ख़िताब भी जीता।

बनना चाहती थी साइंटिस्ट

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दिशा साइंटिस्ट बनना चाहती थी। लेकिन लखनऊ में पढाई के दौरान साल 2011 में उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। और साल 2013 में उन्होंने फेमिना मिस इंदौर कांटेस्ट में भाग लिया जिसमें वो फर्स्ट रनर अप रहीं थी।

500 रूपये लेकर आई थी मुंबई

एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि वो मुंबई सिर्फ 500 रुपये लेकर आई थी और किसी को नहीं जानती थी। कोई फिल्मी बैकग्राउंड न होने पर मुझे काम के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। जगह जगह ऑडिशन देती, घर आती और थककर सो जाती। कभी-कभार मुझे इस बात की चिंता होती थी कि काम न मिला तो किराया कैसे दूंगी।

ये भी पढ़े : अमिताभ – आयुष्मान से ज्यादा क्यों चर्चा में हैं फारुख जफर

ये भी पढ़े : जानिए कौन है गुंजन सक्सेना जिन पर बनी है कारगिल गर्ल

ये भी पढ़े : आखिर बॉबी के बाद 11 साल तक फिल्मों से क्यों दूर रही डिम्पल कपाड़िया

दिशा ने कहा कि मुंबई आने के बाद मैंने बहुत कुछ सीखा है। एक फिल्म में मुझे शुरुआती समय पर काम मिलने के बाद रिप्लेस कर दिया गया। वह कहती है कि हर चीज के पीछे कोई न कोई वजह होती है। कई रिजेक्शनों ने मुझे और मजबूत किया। साथ ही मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

फ़िल्मी दुनिया में रखा कदम

दिशा ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी जो 2015 में आई थी। इसके बाद उन्होंने 2016 में बॉलीवुड में कदम रखा और सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म धोनी की बायोपिक ‘एम. एस. धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ में नजर आई। इस फिल्म में उनका किरदार छोटा था लेकिन लोगों को काफी पसंद आया।और फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसेक बाद तो उन्होंने कई फिल्में की।

बड़ी बहन भारतीय सेना में अधिकारी

दिशा की परिवार में मम्मी-पापा के अलावा दिशा तीन भाई-बहन हैं। सबसे बड़ी बहन का नाम है खुशबू, जोकि भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर रहते हुए देश की सेवा कर रही हैं। इसके बाद हैं दिशा और तीसरे नंबर पर है उनका भाई, जिसका नाम सूर्यांश पटानी है। वैसे दिशा के पिता भी पुलिस में डीएसपी रेंज के ऑफिसर हैं।

टाइगर ने वीडियो शेयर कर दी बधाई

उनके जन्मदिन पर टाइगर ने दिशा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा एक अंग्रेजी गाने पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं।दिशा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। कुछ ही मिनटों में इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है।

वीडियो के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, ‘3 वॉफल्स और 3 पैन केक बाद में मिलेंगे। हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार।’ टाइगर ने कैप्शन के आगे एक हंसने वाला इमोजी और हार्ट इमोजी भी बनाया है। कमेंट बॉक्स में फैन्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘तुम दोनों बॉलीवुड के फेवरेट कपल हो।’ तमाम अन्य फैन्स ने दिशा को बर्थडे विश किया है।

https://www.instagram.com/p/CBW-x-nnwQ7/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

फिल्म राधे में आएंगी नजर

दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में वो फिल्म मलंग में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ रॉय कपूर थे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया। जबकि आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही सलमन की फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com