Monday - 22 January 2024 - 11:32 PM

अमिताभ ने आयुष्मान की इस फिल्म को दिया मॉडिफाई नाम

न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म गुलाबो सिताबो जल्द ही पर्दे पर आने वाली हैं। सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म को लेकर अमिताभ काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। तभी तो उन्होंने इस फिल्म को नया नाम दिया है। उनके नए नाम पर आयुष्मान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

फिल्म गुलाबो सिताबो को महानायक अमिताभ बच्चन ने नई जनरेशन के हिसाब से मॉडिफाई कर नाम दिया है। DDLJ, K3G, K2H2, HSSH, PRDP आदि कई फिल्मों की तर्ज पर उन्होंने फिल्म का नाम जीबो-सीबो (GiBo SiBo) दिया है। इसको लेकर अमिताभ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘नई पीढ़ी/नई पीढ़ी चीजों के शार्ट फॉर्म इस्तेमाल करती है। जैसे LOL, ROTFL, GOAT आदि. मैंने K3G बनाया था… ‘कभी खुशी कभी गम’ और ये लोगों ने अपना लिया। अगला है गुलाबो सिताबो. तो GiBoSiBo !! जीबो, सीबो. कूल है न?’

दरअसल, आज कल की नई जनरेशन में चीजों की शार्ट फॉर्म लिखने का चलन काफी बढ़ गया है। फिल्म में हीरो आयुष्मान को भी अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट काफी पसंद आया। उन्होंने अमिताभ के ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए शार्ट फॉर्म में लिखा, ‘SIANACAYBGSSDC’।

इसका पूरा मतलब लिखते हुए उन्हें कहा- सर, मैं आपके जितना क्रिएटिव नहीं हूं लेकिन GiBoSiBo बहुत कूल नाम है।’

गौरतलब है कि फिल्म गुलाबो सिताबो की कहानी एक किराएदार और मकान मालिक के बीच लगातार चलने वाली लड़ाई के ऊपर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान किराएदार बने हुए हैं जबकि अमिताभ बच्चन मकान मालिक।

कहानी की पृष्ठभूमि लखनऊ की है। हाल ही में आयुष्मान ने बताया था कि इस फिल्म में बिग बी के साथ काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com