Wednesday - 31 July 2024 - 5:00 AM

दबंग खान ने लगाई लोगों को फटकार

न्यूज़ डेस्क

कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड एक्टर दबंग खान लगातार जागरूकता फैला रहे हैं। लॉकडाउन के शुरुआत से ही दबंग खान यानी सलमान खान सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने घर का किस्सा सुनाते हुए सभी को फटकार लगाई है।

दरअसल सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर गये थे इस बीच लॉकडाउन हो गया और वो वहीं फंस गए। इस वीडियो में सलमान ने बताया कि उनका पूरा परिवार वहीं हैं और सभी के मन में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है। साथ ही कैसे वो पांच से छह किलोमीटर दूर जाकर सब्जी व जरुरी सामान खरीद रहे हैं।

इस दौरान उनके कर्मचारी ने रास्ते में एक पुलिस कर्मी से बात करने के दौरान मास्क को उतार दिया तो उसे डांट पड़ गई। सलमान ने कहा कि अगर आप लोगों की इस बात से कुछ समझ नहीं आ रहा है तो बता दूं कि मास्क लगाना और लोगों से दूर रहना कितना जरूरी है।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

उन्होंने कहा कि ऐसा न करके आप क्यों अपने साथ-साथ अपने परिवार की और देश के लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। अगर आपको भगवान को याद करना है तो अपने घर से ही करें। दूसरों से ना मिलें। डॉक्टर्स और पुलिसवालों की इज्जत करें वो सभी आपको बचाने में लगे हुए हैं।

दबंग खान ने कहा कि कुछ जोकरों की वजह से ये बीमारी इतनी ज्यादा फैली गई है जिससे लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ गया।वर्ना तो सब कुछ ठीक हो चुका होता और सभी लोग काम पर पहुंच गये होते। आप सभी लोग अपनी और दूसरों की जान से न खेले।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12 हजार पहुंच गया है। ऐसे में सरकार ने देशभर में लगे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com