Wednesday - 7 August 2024 - 8:08 PM

सोनू सूद के खिलाफ इस मामले में बीएमसी ने दर्ज कराई शिकायत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कि मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस पर शिकायत दर्ज कराई हैं। उनपर आरोप है कि सोनू सूद ने जुहू में स्थित एक छह मंजिला आवासीय इमारत को बिना अनुमति के होटल में तब्दील कर दिया है। और ऐसा करने से पहले सोनू ने कोई परमिशन नहीं ली है।

बीएमसी ने पुलिस में दर्ज हुई शिकायत में कहा है कि सोनू सूद के खिलाफ महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत एक्शन लिया जाना चाहिए। एक्टर ने महाराष्ट्र रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग एक्ट के सेक्शन 7 के तहत दंडनीय अपराध किया है।

बताया जा रहा है कि बीएमसी की तरफ से 4 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन पर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि सोनू सूद ने एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन के ही होटल में बदल दिया। नियमों के अनुसार, शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है और उसका कॉमर्शियल उद्देश्य से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

इसके अलावा ये भी कहा गया कि सोनू सूद ने खुद ही जमीन के इस्तेमाल में बदलाव कर लिया है। इसके अलावा तय प्लान से अतिरिक्त निर्माण कराते हुए रिहायशी इमारत को रेजिडेंशियल होटल बिल्डिंग में तब्दील कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अथॉरिटी से जरूरी तकनीकी मंजूरी भी हासिल नहीं की है।

एक्टर को पहला नोटिस पिछले साल 27 अक्टूबर को जारी किया गया था। उन्हें एक महीने के अंदर जवाब दाखिल करना था। लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। इसके बाद इसी साल 4 जनवरी को दोबारा बीएमसी की तरफ से उस इमारत का जायजा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार सोनू ने और ज्यादा अवैध निर्माण करवा लिया और नोटिस का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा।

वहीं, इस मामले में सोनू सूद का कहना है कि उन्होंने पहले ही बीएमसी से यूज चेंज के लिए परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे।

बीएमसी ने सोन सूद के अलावा कंगना रनौत के साथ भी रिश्ते काफी खराब चल रहे हैं। ऐसा इसलिए हो गया हैं क्योंकि हाल ही में सिविल कोर्ट में कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है। उनके खार वाले घर को अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया है, और एक्ट्रेस के खिलाफ बीएमसी के नोटिस को भी जायज ठहराया गया है। अब एक्ट्रेस हाई कोर्ट का रुख करने जा रही हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com