जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों उनसे ज्यादा उनकी बेटी खूबसूरती के लिए चर्चाओं में बनी हुई हैं। पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में पलक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है। ये फोटोशूट पलक ने बीच पर कराया है। पलक का यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स काफी तारीफ भी कर रहे हैं। इसे देखने के बाद लोगों की दिलों का धड़कन तेज हो गई हैं।
बॉलीवुड में कदम रखने जा रही पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उनकी इन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया है। इन तस्वीरों में व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है, जो उनके लुक को और ज्यादा हॉट बना रही हैं।
एक्ट्रेस की खूबसूरती को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए पलक ने कैप्शन की जगह ढेर सारे इमोजी शेयर किए हैं। उनकी इन तस्वीरों की फैंस तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें हॉट कह रहा है तो कोई उनकी सुदंरता पर फिदा है।
बता दें कि पलक तिवारी बॉलीवुड में फिल्म ‘रोजी’ से डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ था। टीजर में वो काफी गुस्से में नजर आई थीं। फिल्म में उनके अलावा विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को विशाल मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पलक ने हाल ही में अपना 20वां जन्मदिन मनाया है। उनके जन्मदिन पर उनकी मां श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए पलक को जन्मदिन की बधाई दी थीं।