Friday - 5 January 2024 - 12:25 PM

केरल में कम नहीं हो रही बीजेपी की मुश्किलें, अब इस ऑडियो टेप…

जुबिली न्यूज डेस्क

केरल विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का मुंह देखने वाली भाजपा की मुश्किले घटने के बजाए बढ़ती जा रही है। पहले से रिश्वत देने के कई आरोप झेल रही भाजपा का अब एक नया कैश डील का ऑडियो सामने आया है।

केरल बीजेपी प्रमुख के. सुरेंद्रन पर पहले ही आदिवासी नेता और जेआरएस की अध्यक्ष सीके जानू को विधानसभा चुनाव में मन्नतवाड़ी सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनने के लिये 10 लाख रुपए देने का आरोप है। इसका एक कथित ऑडियो टेप भी सामने आया था।

अब एक और टेप सामने आया है। जेआरएस के एक नेता ने पुलिस को बताया है कि पार्टी अध्यक्ष सीके जानू को इन 10 लाख के अलावा 25 लाख रुपए और भी कैश में मिले थे।

यह भी पढ़ें : …तो अब दिल्ली भाजपा में भी सब ठीक नहीं है?

यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में नहीं छोड़ी कोई कसर

यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन ने बदला भारतीय मानसून का मिजाज़

जेआरएस के ट्रेजरर प्रसीता अझिकोड़ ने वायनाड में क्राइम ब्रांच के सामने ही यह खुलासा किया। मालूम हो कि प्रसीता अझिकोड़ ने ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से सीके जानू को 10 लाख रुपए पहुंचाने का पहली बार खुलासा किया था।

अझिकोड़ ने इस सिलसिले में एक ऑडियो टेप भी रिलीज कर दिया था। वायनाड पुलिस ने 17 जून को इसी ऑडियो टेप के आधार पर भाजपा प्रमुख के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ के दौरान ही प्रसीता ने सुरेंद्रन और सीके जानू के बीच कथित बातचीत का एक और ऑडियो क्लिप भी दिया है। इसमें सुरेंद्रन कहते हैं कि वे डील के तहत 25 लाख रुपए देंगे और इसकी जानकारी केरल बीजेपी के आयोजन सचिव एम गणेश को भी है।

टेप में एक जगह सुरेंद्रन कहते हैं- “मैंने तुम्हारी पार्टी को 25 लाख रुपए दिए जाने का इंतजाम कर लिया है। यह तुम्हारी पार्टी के लिए हैं और बाकी मुद्दे मंडलम कमेटी सुलझा लेगी।”

यह भी पढ़ें : मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये तो चेन्नई में 99 रुपये के करीब

यह भी पढ़ें : पीएम संग बैठक से पहले फारूक ने महबूबा के बयान से किया किनारा

केरल बीजेपी प्रमुख के. सुरेंद्रन.

बुधवार को क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ के बाद प्रसीता ने आरोप में कहा, “25 लाख रुपए सीके जानू को कैश में दिए गए थे। यह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के उस दावे के खिलाफ है कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ डिजिटल लेन-देन किया। वैसे तो ये पैसा पार्टी के चुनाव फंड से दिया गया था, लेकिन जानू ने इसे चुनाव के लिए इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि यह पैसा रख लिया।”

प्रसीता के अनुसार, सुरेंद्रन से उनकी बात होने के बाद 25 लाख रुपए की यह कथित डील 26 मार्च को वायनाड में हुई थी, जहां वे खुद भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें : महबूबा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगों ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  WTC Final IND vs NZ : बल्लेबाजों की नाकामी पड़ी भारत पर भारी, न्यूजीलैंड TEST चैंपियन

उन्होंने कहा- “जानू को पैसे बीजेपी के वायनाड जिला सचिव प्रशांत मलावायल ने दिए थे। कैश को एक कपड़े के बैग में लाया गया था, जो कि प्रसाद के झोले जैसा लग रहा था। बैग में कैश के ऊपर केले रखे थे और जब हमारे सचिव ने केला मांगा तो प्रशांत ने कहा कि वह उनके उम्मीदवार (जानू) के लिए है और वे ही इसे दूसरों को देंगी। जल्द ही जानू आईं और बैग को ले लिया।

जहां जानू अब तक इस मामले में प्रतिक्रिया देने से बचती रही हैं, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोपों को गलत करार देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि केरल सरकार को लगता है कि वह बीजेपी के खिलाफ केस दर्ज कर पार्टी का मुंह बंद कर सकती है। लेकिन हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com