Monday - 5 June 2023 - 1:39 AM

BJP का बड़ा दांव, लोकसभा चुनाव से पहले सम्राट चौधरी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार की राजनीति में भाजपा ने बड़ा दाव खेला है. बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत सम्राट चौधरी को बिहार भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसको लेकर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आदेश पत्र भी जारी किया है. इसमें लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार विधान परिषद के सदस्य सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश के कई नेताओं ने सम्राट चौधरी को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. संजय मयूख ने सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी संघर्षशील नेता हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी सम्राट चौधरी को बधाई दी है.

जानें पार्टी ने क्यों लिया ये फैसला

उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का फैसला है और अपनी पार्टी के हित को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. सम्राट चौधरी को बहुत बधाई. वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मजबूरती से निभाएं, यही हमारी कामना है.

ये भी पढ़ें-मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी दोषी करार, मिली इतने साल जेल की सजा

दूसरी ओर सम्राट चौधरी के अध्यक्ष बनने पर जदयू की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये बीजेपी का फैसला है, लेकिन बिहार में लव-कुश पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ है. कुशवाहा समाज का पुश्तैनी घर जदयू है.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया यूजर्स हो जाएं सावधान, वरना चुकाना पड़ सकता है लाखों का जुर्माना

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com