Friday - 5 January 2024 - 12:30 PM

कांग्रेस पर बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, कहा- बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी

लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होने कहा कि जनता के सामने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और उसके नेताओं द्वारा एकत्र किए गए काले धन का एक और मामला सामने आया है।

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 200 करोड़ रूपए से अधिक की नकदी बरामद होने के बाद यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के साथी दलों का उद्देश्य सिर्फ भ्रष्टाचार है।

एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी जी की गारंटी है।

मोदी जी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी। अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास 200 करोड़ रूपए की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब से गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जी, ऐसे कितने आर्टिस्ट है कांग्रेस में? जनता से लूटे हुए पैसे का हिसाब-किताब हर रोज़ लिया जायेगा, ये ‘मोदी की गारंटी’ है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों के पहाड़ की गिनती जारी है।

मोहब्बत की दुकान की एक फ्रेंचाइजी के गल्ले में 200 करोड़ के नोट मिले हैं। लगता है खूब “बिक्री” हुई है। सारी मोहब्बत कुछ यूं बिक गई कि कांग्रेस के पास में सिर्फ हिंदुत्व और सनातन से नफरत बची है। जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा, वहां इस बात की गारंटी है कि वह भ्रष्टाचार अवश्य ही करेगा।

ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम यदि ‘गांधी परिवार करप्शन सेंटर’ रख दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है।

इंडी एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार करके लूट खसोट करते हैं और जब ईडी, सीबीआई, और आईटी जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं।

भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिससे कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं।

यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी इन मामलों में चुप्पी साधे बैठे हैं। घमंडिया गठबंधन के नेता भारत की अर्थव्यवस्था, गरीबों की कमाई और नागरिकों के अधिकारों को दीमक की तरह खा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी, आप, टीएमसी सहित इंडी एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं।

क्या कारण रहा कि चतरा से 2 बार लोकसभा का चुनाव हार चुके धीरज साहू को कांग्रेस ने तीसरी बार राज्य सभा सांसद बनाया। इस पूरे मामले को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com