Friday - 19 January 2024 - 10:29 PM

‘मिशन 74’ के लिए अमित शाह ने किया रातभर मंथन

पॉलीटिकल डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह अवध क्षेत्र की 16 सीटों का सियासी तापमान जानने के लिए लखनऊ दौरे पर हैं। सोमवार शाम लखनऊ पहुंचे शाह ने पार्टी मुख्‍यालय में देर रात तीन बजे तक नेताओं के साथ अवध क्षेत्र के मौजूदा हालात की समीक्षा की।

साथ ही अमित शाह ने अवध क्षेत्र के धौरहरा, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, बाराबंकी, कैसरगंज, श्रावस्ती, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज और लखनऊ संसदीय क्षेत्र में क्‍या चुनावी हलचल चल रही है इस बात की जानकारी ली।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक का मुख्य एजेंडा सपा-बसपा गठबंधन से उपजे ताजा सियासी हालात और कांग्रेस पार्टी के रुख को लेकर गहन मंथन किया गया। इसके अलावा टिकट कटने से नाराज चल रहे नेताओं के बारे में चर्चा हुई। माना जा रहा है कि टिकट कटने से असंतुष्‍ट नेता और उनके कार्यकर्ता बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अमित शाह के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश प्रभार जेपी नड्डा, प्रदेश सुनील बंसल और अवध क्षेत्र के जिलाध्यक्षों व लोकसभा प्रभारियों ने भी शिरकत की।

बैठक में गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, घोसी और भदोही लोकसभा सीट के दावेदारों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो अगले एक-दो दिन में इन सभी क्षेत्रों में पार्टी अपने उम्‍मीदवार घोषित कर सकती है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com