Wednesday - 10 January 2024 - 8:44 AM

बीजेपी सांसद ने टीएमसी पर क्यों लगाया गंभीर आरोप

न्यूज़ डेस्क

पश्चिम बंगाल में हिंसाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार हो रही हिंसा ने कई लोगों की जान तक ले ली उसके बाद भी यहां हिंसा का दौर जारी है। यहां बीती देर रात भारतीय जनता पार्टी के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम फेंके गये। ये बम भाटपारा स्थित मजदूर भवन के बाहर मिले है।

इस गंभीर मामले को लेकर भाटपारा नगर निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने आरोप लगाया है कि ये एक तरह का जानलेवा हमला है। बता दें कि सौरभ सिंह बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के भतीजे है।

यही नहीं सौरभ सिंह ने आरोप लगते हुए कहा कि घर के बाहर कई गोलियां भी बरामद हुई है। और इस हमले के पीछे उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं का हाथ बताया है। हालांकि, इस हमले के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह ने कहा कि,  बुधवार रात 9 बजे जब हम मजदूर भवन पहुंचे, तो अचानक हमारे घर पर 2 बम फेंके गए। घर से बाहर आने पर हमने देखा तो वहां पर TMC के नेता प्रमोद सिंह, संजय सिंह, नवनीत सिंह, रंजीत सिंह और हरगोविंद सिंह मौजूद थे। इसके अलावा उनके पास अवैध हथियार और एक रायफल भी थी।

यह भी पढ़ें : कितना कारगर होगा एनडीए का ‘ऐंटी-टेरर’ बिल

यह भी पढ़ें :  बुजुर्गों की देखभाल करेगा खास ‘केयर4यू’ ऐप

वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि टीएमसी नेताओं ने घर के बाहर 7-8 राउंड फायर की, उनका मकसद हमें मारना था। उन्होंने कहा कि क्योंकि अर्जुन सिंह, मैं, पवन सिंह सभी एक ही परिवार के हैं। इसलिए वह हमें निशाना बना रहे हैं।

इसके बाद से अर्जुन सिंह के आवास के बाहर पुलिस, RAF की तैनाती की गई है। बैरकपुर पुलिस के मनोज कुमार वर्मा भी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे और पुलिस ने इस बात की जांच की कहीं वहां और भी जिंदा बम तो नहीं है।

गौरतलब है कि अर्जुन सिंह ने टीएमसी के कई नेताओं और समर्थकों के साथ लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों तरफ से एक-दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगाया जा चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com