Sunday - 7 January 2024 - 9:22 AM

बीजेपी विधायक ने कहा-देशसेवा के लिए स्कूली छात्र जुड़े हैं बीजेपी से


न्यूज डेस्क

बीजेपी ऐसे ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं है। जिस तरह से पार्टी नेता, कार्यकर्ता लोगों को सदस्यता दिला रहे हैं उससे तो पार्टी का नंबर एक बनना लाजिमी है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का सदस्यता अभियान पर खासा जोर रहा है। उनके पार्टी संभालने के बाद से ही बीजेपी नंबर एक पार्टी बनी। इस समय भी बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है, लेकिन बनारस में एक विधायक द्वारा कुछ लोगों को पार्टी की सदस्यता चर्चा में हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने स्कूली छात्रों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिस तरह से उन्होंने स्कूल में जाकर सदस्यता दिलाई है उस पर सवाल उठ रहा है।

विधायक सुशील सिंह ने नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को इकट्ठा  किया और भाजपा की सदस्या दिला दी। उन्होंने घंटे भर तक छात्रों को राजनीतिक ज्ञान भी दिया।

विधायक ने छात्रों को भाजपा का पट्टा भी पहनाया। उन्होंने बच्चों को पार्टी की नीतियों पर चलने का भी संकल्प दिलाया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। इसी कड़ी में चंदौली के सैयदराजा से भाजपा विधायक ने इंटर कॉलेज पहुंच बच्चों को सदस्यता दिलवा दी। उन्होंने 10वीं और 12वीं के छात्रों को सदस्यता दिलवाई।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक सुशील सिंह माफिया डॉन बृजेश सिंह के भतीजे हैं।

यह भी पढ़ें :सोनभद्र में क्यों फैली हिंसा ?

यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव मामले में किसकी जीत हुई

छात्रों की पढ़ाई के दौरान पहुंचे विधायक

बताया जाता है कि कॉलेज में जब विधायक पहुंचे तो उस वक्त छात्र पढ़ाई कर रहे थे। सुशील सिंह स्कूल के एक खाली कमरे में गए, जहां उन्होंने सभी छात्रों को बुलाया और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मामले में जिला प्रशासन के हरकत में आने के बाद जांच की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें : पाक की वजह से एयर इंडिया को क्यों हुआ 430 करोड़ का नुकसान

किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया

इस मामले पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। छात्रों की छुट्टी हो चुकी थी।
उन्होंने कहा, ‘मैं 12.30 बजे स्कूल पहुंचा और छात्र खुद ही इकट्ठा हो गए थे और वे भाजपा से जुडऩा चाहते थे। उनसे सवाल भी किया कि वे क्यों भाजपा से जुडऩा चाहते हैं तो इस पर छात्रों ने कहा कि देश सेवा के लिए।’

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल सिंह ने कहा कि विधायक आए और उन्होंने छात्रों को पट्टा ओढ़ा दिया। वे क्या कर सकते थे।

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com