Friday - 23 February 2024 - 1:08 PM

BJP जारी कर सकती है 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव में अब 90 दिन से कम दिन का वक्त रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। मोदी को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन ने भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

पहले इंडिया गठबंधन कमजोर नजर आ रहा था क्योंकि नीतीश कुमार ने अपने आप को इंडिया गठबंधन से अलग कर लिया था तो ममता ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगभग बात पूरी हो चुकी जबकि ममता ने फिर से कांग्रेस को पांच सीट देने का ऑफर दिया था। ऐसे में देखा जाये तो इंडिया गठबंधन पूरी तरह से पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है।

दूसरी ओर बीजेपी भी पूरी तरह से तैयार है और उसका दावा है कि तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे। इसको लेकर वो कड़ी मेहनत कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तमिलनाडु, लक्ष्यदीप, केरल और तेलंगाना समेत दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा कर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि तमिलनाडु, लक्ष्यदीप, केरल और तेलंगाना बीजेपी काफी कमजोर है। वहां पर बीजेपी की हवा नहीं चलती है।

FILE PHOTE @PTI

इसके पीछे कहा जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवारों को अपनी तैयारी करने का अच्छा मौका मिलेग। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बीजेपी को बेहतर प्रदर्शन एक बार फिर पूरा भरोसा है। इसलिए वहां के उम्मीदवारों का ऐलान जल्दी किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com