Friday - 2 August 2024 - 1:32 PM

बीजेपी के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक तीन दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने इस बार अपने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का नाम ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ रखा है। बीजेपी का संकल्पट पत्र 48 पन्नों का है। बीजेपी ने इसमें 75 संकल्पों के बारे में बताया है।

संकल्पा पत्र की 10 बड़ी बातें

पेंशन पर जोर
देश के सभी किसानों को 6000 सालाना पेंशन मिलेगा। सभी छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा देंगे।

राष्ट्रीवाद का मुद्दा

राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है। आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। जबतक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा यह जीरो टॉलरेंस रहेगा। यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड को लागू करेंगे। भारत में घुसपैठ को रोकने की कोशिश करेंगे। जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश करेंगे।

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को संसद के दोनों सदनों से पास कराएंगे और लागू करेंगे। किसी राज्य की सांस्कृतिक और भाषाई पहचना पर आंच नहीं आने देंगे।

राम मंदिर निर्माण की कोशिश जारी

राम मंदिर पर सभी संभावनाओं को तलाश करेंगे। जल्द से जल्द सौहर्दपूर्ण वातावरण में मंदिर का निर्माण की कोशिश होगी।

युवाओं को लोन

एक लाख तक के क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है, उसपर 5 साल तक ब्याज जीरो फीसदी होगा।

छोटे दुकानदार

देश के छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

पक्का मकान

प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान। अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को एलपीटी गैस सिलिंडर।

आयुष्मान भारत

आयुष्मान भारत के 1.5 लाख हेल्थ और वेयरनेस सेंटर खोले जाएंगे। कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं।

एक साथ चुनाव

लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना।

‘जल शक्ति मंत्रालय’

देश के कई राज्‍य पीने के पानी की समस्‍या से परेशान हैं। इन समस्‍याओं को निपटने के लिए जलशक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com