Friday - 12 January 2024 - 4:34 PM

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या, बंद का ऐलान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां के टीटागढ़ में रविवार शाम बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक़्त हुई जब वो पार्टी कार्यालय आ रहे थे। वहीं, इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीटागढ़ में रोड जाम कर दिया और ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही बैरकपुर में आज 12 घंटे के बंद ऐलान किया है।

बताया जा रहा है कि, मनीष शुक्ला की हत्या जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई है। रात करीब साढ़े 8 बजे टीटागढ़ थाने के सामने बने पार्टी कार्यालय में मनीष बैठे थे। इस बीच बाइक सवार हमलावर वहां आये और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गंभीर रूप से घायल मनीष को पहले बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद से ही यहां तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। मौके की गंभीरता को देखते हुए आधी रात से ही यहां पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल जयदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात करने के लिए प्रदेश के डीजीपी सहित कई अधिकारियों को सोमवार को राजभवन बुलाया है।

वहीं घटना के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को आश्रय नहीं दिया जा सकता है, जो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। यही नहीं उन्होंने ममता सरकार पर वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की नीतियों का अनुसरण करने का आरोप भी लगाया।

ये भी पढ़े : एमपी उपचुनाव : हाईकोर्ट ने बढ़ा दीं राजनीतिक दलों की धड़कनें

ये भी पढ़े : दिल्ली में 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल

उन्होंने कहा कि बंगाल को एंटी-नेशनल की धर्मशाला में नहीं बदला जा सकता है, यहां कोई भी आकर रह सकता है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो सकता है। घुसपैठियों के कथित प्रवाह के लिए उन्होंने टीएमसी सरकार को जिम्मेदार बताया। साथ ही दावा किया कि ममता बनर्जी सरकार वोट बैंक की खातिर तुष्टिकरण की नीति अपना रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com