Wednesday - 10 January 2024 - 1:17 PM

अब विजयवर्गीय भी चलेंगे बुलेटप्रूफ कार से, बढ़ाई गई सुरक्षा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी में घमसान जारी है। इस बीच बीजेपी ने बंगाल के प्रभारी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बीते दिन पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी व पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले के ऊपर हमला किया गया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

इसके बाद पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बुलेटप्रूफ कार दी गई है। इसके साथ ही उनके पास मौजूद Z श्रेणी की सुरक्षा में अब सुरक्षाकर्मियों की संख्या और बढ़ा दी गई है।

बता दें कि बंगाल दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में जेपी नड्डा की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे। साथ ही विजयवर्गीय के काफिले पर भी हमला हुआ था। इस हमले में विजयवर्गीय की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। साथ ही उनके हाथ में चोट आई थी।

इस हमले के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया और ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े मंत्रियों ने ममता सरकार की आलोचना की। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस घटना पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी, इसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से राज्य के डीजीपी को दिल्ली तलब किया था।

ये भी पढ़े : आईआईटी मद्रास के कैंपस में हुआ कोरोना विस्फोट, 71 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़े : अयोध्या में बीजेपी आज से शुरू करेगी किसान सम्मेलन

हालांकि बाद में ममता सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद गृह मंत्रालय ने नड्डा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सेंट्रल डेप्युटेशन पर दिल्ली बुला लिया। लेकिन टीएमसी सरकार ने इससे भी करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़े : 2022 विधानसभा चुनाव के लिए योगी ने पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों को दिए ये संदेश

ये भी पढ़े : UP के किसानों को लेकर योगी ने क्या कहा

मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी बनाये गये हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और उससे पहले बीजेपी लगातार अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com