Friday - 5 January 2024 - 6:53 PM

धनखड़ की मिमिक्री पर मजे ले रहे राहुल गांधी पर बरसी बीजेपी, कहा- कोई जगह तो बख्शो

नई दिल्ली: संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का संसद परिसर में ही उसी सदन के एक सांसद ने मजाक उड़ाया। हैरत की बात है कि वहां लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद मौजूद थे और मजे ले रहे थे। राज्यसभा के सभापति देश के उपराष्ट्रपति ही होते हैं। इतने महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का लोकतंत्र के मंदिर कही जाने वाली संसद में ही यूं मजाक उड़ाते हुए सांसद का वीडियो भी बनाया गया।

मजाक उड़ाने वाले सांसद प. बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कल्याण बनर्जी हैं तो वीडियो बनाने वाले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी। बीजेपी ने इस घटना पर कड़ी टिप्पणी की, खासकर राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए राहुल को शाहजादा बताते हुए उनकी मंशा पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राहुल बात तो देश जोड़ने की करते हैं, लेकिन दरअसल वो हमेशा देश तोड़ने में ही जुटे रहते हैं। पात्रा ने कहा कि विपक्ष घमंड में चूर है और जनता उसे आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखा देगी।

उधर, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी इस वाकये पर गहरी आपत्ति जताते हुए इसे अस्वीकार्य बताया। संसद के दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक प्रॉसिडिंग’ का आयोजन किया। निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल किए जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए।

इससे पहले संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो सभापति धनखड़ ने इस घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार का असंसदीय आचरण अस्वीकार्य है।

उन्होंने सदन में बैठे कांग्रेस सांसद दिग्विजिय सिंह को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा। गिरावट की कोई हद नहीं है… एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय आचरण का वीडियो बना रहे थे… आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं… मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए. कुछ तो सीमा होती होगी, कोई जगह तो बख्शो।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com