Tuesday - 30 July 2024 - 8:23 AM

BJP : फ्रंट पर आए युवा, साइड लाइन हुए बुजुर्ग

पॉलीटिकल डेस्क 

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार नई रणनीति बनाती दिख रही है। रणनीति के तहत ही बीजेपी ने काफी इंतेजार के बाद गुरुवार की शाम को 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस लिस्ट में कई ऐसे चौंकाने वाले नाम है जो शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी। लिस्ट कुछ बड़े नेताओं के टिकट काट दिये गए है। उनमें सबसे बड़ा नाम देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया गया है।

गांधीनगर सीट से छह बार सांसद रहे लालकृष्ण आडवाणी इस बार के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। उनकी जगह बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ताल ठोंकते नजर आयेंगे। आडवाणी ने 1991,1998, 1999, 2004, 2009 और 2004 में गांधीनगर की सीट पर अपना परचम लहराया था लेकिन इस बार उनको टिकट नहीं दिया गया है।

कृष्णा राज का पत्ता भी कटा

यूपी के शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज से भी बीजेपी ने इस बार किनारा कर लिया है। उनकी जगह अरुण सागर को यहां से चुनावी मैदान में उतराने का फैसला किया है। कृष्णा राज इससे पहले विधानसभा के सदस्य के तौर पर भी रह चुकी है। बीजेपी ने आगरा की सीट के लिए बदलाव किया है। यहां से मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह योगी सरकार के मंत्री एसपी बघेला को चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं देवारिया के सांसद कलराज मिश्रा ने भी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है जबकि मुरली मनोहर जोश कानपुर के सांसद है लेकिन इस बार उनके चुनाव नहीं लडऩे की खबर आ रही है। इसके आलावा फतेहपुर सीकरी सीट पर भी बीजेपी मौजूदा सांसद बाबूलाल का टिकट काट दिया है।

उनकी जगह राजकुमार अपनी दावेदारी इस सीट पर पेश करेंगे। हरदोई से अंशुल को इस बार मौका नहीं दिया गया है, उनकी जगह जयप्रकाश रावत को उतारने का फैसला किया है। अशोक रावत को मिश्रिख से इस चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है जबकि इस सीट पर अंजुबाला चुनाव लड़ती थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com