Thursday - 11 January 2024 - 2:02 AM

भाजपा ने यूपी में MLC सीटों के लिए उतारे ये उम्मीदवार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की नौ विधान परिषद (एमएलसी) सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। ये सीटें स्नातक और शिक्षक कोटे की है। केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से नामों पर हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

भाजपा ने लखनऊ खंड स्नातक सीट से अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक सीट से केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक से डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी, मेरठ खंड स्नातक से दिनेश कुमार गोयल को टिकट दिया है।

ये भी पढ़े: PM मोदी ने बताया कैसे आएगी अर्थव्यवस्था में नई चेतना

ये भी पढ़े: यूं ही नहीं भारी है तेजस्वी का पलड़ा

इस तरह इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खंड शिक्षक सीट से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक से डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ, मेरठ खंड शिक्षक श्रीचंद शर्मा, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट से डॉ. हरि सिंह ढिल्लों को चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं महाराष्ट्र की चार एमएलसी सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी भाजपा ने जारी किए हैं। औरंगाबाद विभाग स्नातक सीट से शिरीष बोरालकर, पुणे विभाग स्नातक सीट से संग्राम देशमुख, नागपुर विभाग स्नातक सीट से संदीप जोशी और अमरावती सीट से नितीन रामदास धांडे को टिकट मिला है।

ये भी पढ़े: इस दिवाली पर गिफ्ट लेना और देना कही पड़ न जाए भारी!

ये भी पढ़े: Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 45 हजार 903 नए मामले

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com