Sunday - 7 January 2024 - 6:28 AM

पांचवें चरण के चुनाव में बीजेपी ने उतारे 90 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दूर चल रहा है. तीन चरणों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी बुधवार को है. जुबिली पोस्ट आपको लगातार आपके उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी देता रहा है.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) नामांकन भरने वाले सभी प्रत्याशियों के शपथपत्रों का अध्ययन कर रहा है. इन शपथपत्रों में उम्मीदवार की असली तस्वीर उभरकर सामने आ जाती है.

यह कानूनी मजबूरी है, इसकी वजह से हर उम्मीदवार को खुद पर दर्ज मुकदमों और अपनी संपत्तियों के साथ ही अपनी शिक्षा इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देनी पड़ती है.

आज हम आपको पांचवें चरण का चुनाव लड़ने जा रहे 685 उम्मीदवारों की आर्थिक दशा के बारे में जानकारी देंगे. मतदाता को यह बात ज़रूर जाननी चाहिए कि उसमें और उसके जनप्रतिनिधि के बीच कितनी समानता और असमानता है.

पांचवें चरण के लिए चुनाव मैदान में उतरे 685 उम्मीदवारों में से 246 उम्मीदवार करोड़पति हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो सभी राजनीतिक दलों ने इन धन्ना सेठों पर भरोसा करने में ही अपनी भलाई समझी है ताकि वह अपने चुनाव में पानी की तरह से पैसा कमाकर जीत को अपनी तरफ मोड़ सकें.

करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के 52 में से 47 यानि 90 फीसदी उम्मीवार करोड़पति हैं. अपना दल (सोनेलाल) के सात में से छह यानि 86 फीसदी उम्मीदवार करोडपति हैं. समाजवादी पार्टी ने 59 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें से 49 यानि 83 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार हैं.

बहुजन समाज पार्टी के 61 में से 44 यानि 72 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस ने भी 61 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, इनमें से 30 करोड़पति हैं. मतलब कांग्रेस के 49 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. आम आदमी पार्टी के 52 में से 11 उम्मीवार करोड़पति हैं.

पांचवें चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा सम्पत्ति घोषित करने वाले तीनों शीर्ष उम्मीदवार सत्ताधारी भाजपा के हैं.पहले स्थान पर अमेठी के तिलोई विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह हैं, जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 58 करोड़ रुपये बताई है. दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के कुंडा से बीजेपी से चुनाव लड़ रहे सिंधुजा मिश्रा सेनानी हैं. जिनके पास 52 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है. तीसरे स्थान पर अमेठी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीवार डॉ. संजय सिंह हैं. जिनके पास 50 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान को भारत ने भेजी 2500 मीट्रिक टन गेहूं की मदद

यह भी पढ़ें : सपा प्रत्याशी को दिखा अपने घर की छत पर बीजेपी का झंडा तो रोते-रोते हुए बेहोश

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के साथ टीवी पर क्यों बहस करना चाहते हैं इमरान खान

यह भी पढ़ें : लैपटॉप और आईपैड के बाद राजस्थान के विधायकों को आईफोन 13 की सौगात

यह भी पढ़ें : तेरहवीं के पांच साल बाद परिवार से आ मिले 17 बरस पहले लापता हुए रानू तान्या

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com