Thursday - 11 January 2024 - 6:00 PM

CM केजरीवाल को किससे है अपनी जान का खतरा ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में आम आदमी पार्टी काफी नई है लेकिन जनता के बीच उसकी पकड़ काफी मजबूत है। केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी इस वक्त भारतीय राजनीति में तेजीे से आगे बढ़ रही है।

दिल्ली में उसकी सत्ता है जबकि पंजाब में उसकी सरकार बन चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों उसका अगला लक्ष्य गुजरात चुनाव है।

गुजरात में बीजेपी की सरकार है लेकिन वहां पर अब आम आदमी पार्टी अपनी पैठ जमाने में जुट गई है। यहां की 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है… जबकि चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को बीजेपी पर अब तक सबसे बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात और एमसीडी चुनाव में हार के डर के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात और एमसीडी चुनाव में हार के डर के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की षड्यंत्र रच रही है और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी इसमें शामिल हैं। सिसोदिया ने कहा, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) इस तरह की ओछी राजनीति से नहीं डरती।

उधर इस गम्भीर आरोप के बाद दल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना भी एक् शन में आ गए है और सूत्रों की माने तो उन्होंने पुलिस आयुक्त को आरोपों का संज्ञान लेने का निर्देश दिया।

स्थानीय मीडिया की माने तो उपराज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप नेताओं के ट्वीट और बयानों पर ध्यान दिया है और पुलिस आयुक्त से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह की घटना नहीं हो।

बता दे कि भले ही गुजरात में बीजेपी की सरकार हो लेकिन कांग्रेस के साथ-साथ आम आमदी पार्टी भी चुनौती दे रही है। दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात जीतने का ख्वाब आम आदमी पार्टी देखने लगी है।

अरविंद केजरीवाल की मेहनत गुजरात में रंग लाती दिख रही है। इस वजह से वहां पर मुकाबला तीन दलों के बीच कांटे का होने जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com