जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और विश्व कप में अपनी घातक गेंदबाजी से चर्चा में रहने वाले मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो राजनीति की पिच पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार बीजेपी उनको चुनावी मैदान में उतारने का मन बना रही है।
पश्चिम बंगाल में उनको चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है। भाजपा नेतृत्व पश्चिम बंगाल से क्रिकेट स्टार मोहम्मद शमी को टिकट देने पर गम्भीरता से विचार कर रही है।
मोहम्मद शमी जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार है तो घरेेलू क्रिकेट में उनका दमखम देखने को मिलता रहा है। पश्चिम बंगाल की रणजी टीम में उनका कद काफी बड़ा है।
ऐसे में बीजेपी उनको चुनावी मैदान मेंं उतारकर बंगाल में जीत हासिल करना चाहती है। ्रबीजेपी ने इस सिलसिले में मोहम्मद शमी से बात की है और उनको इस पर विचार करने को बोला गया है लेकिन अभी शमी सर्जरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर है और चुनाव लडऩे को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।
अंतिम फैसला शमी को लेना है। बीजेपी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक शमी को ये प्रस्ताव दे दिया है और बातचीत भी काफी अच्छी रही है। बीजेपी के करीबी सूत्रों में यह भी चर्चा थी कि शमी को मैदान में उतारने से बीजेपी को बंगाल में अल्पसंख्यक सीटों पर अपना दबदबा कायम करना चाहती है।
बता दें कि मोहम्मद शमी ने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि अभी वो चोटिल है और हाल में इंग्लैंंड में सजर्री करायी और फिर से मैदान में कब तक लौटेंगे ये अभी तय नहीं है।