Thursday - 11 January 2024 - 11:11 AM

तीन राज्यों में उपचुनाव को लेकर BJP ने घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट

जुबिली न्यूज डेस्क

तीन राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी जोरो पर है।  भाजपा ने हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की 1-1 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी हैं. इन तीनों सीटों पर 3 नवंबर, 2022 को मतदान होना प्रस्तावित है.

बता दे कि भाजपा ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा है. तेलंगाना के मुनुगोड़े सीट से कोमातिरेड्डी रोजगोपाल रेड्डी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं यूपी कि गोला गाकरननाथ सीट से बीजेपी ने अम​न गिरि को चुनाव मैदान में उतारा है.

कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस छोड़ दिया

आपको बता दें कि इस साल जुलाई में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे.भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने आदमपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है. अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य इस सीट से भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे. इससे पहले भव्य वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, वर्ष 1968 से लेकर 1982 तक भजनलाल आदमपुर सीट से विधायक रहे. उनके बाद उनकी पत्नी जसमा देवी भी यहां से चुनाव लड़ीं. कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी यहां से चुनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स 2022 की क्या है लेटेस्ट मेडल टैली? देखें कहा पर है UP

तेलंगाला की मुनुगोड़े विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कोमातिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के 2 अगस्त को विधायकी से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. कोमातिरेड्डी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. भाजपा ने उन्हें इसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने उपचुनाव में कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के मुताबिक सीएम के. चंद्रशेखर राव ने सर्वे रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं के साथ लगाव और क्षेत्र में जमीनी पकड़ के आधार पर कुसुकुंतला को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. मुनुगोड़े उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा और टीआरएस दोनों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है.

ये भी पढ़ें-वायुसेना दिवस पर IAF को केंद्र सरकार का तोहफा, दी ये मंजूरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com