Tuesday - 28 March 2023 - 7:41 AM

त्रिपुरा: बीजेपी ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली. त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 60 सीटों में से 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री माणिक साहा बोरदोवली सीट से चुनाव लड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री जिष्णु देबबर्मा चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक  धनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी.

48 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं हैं

बीजेपी की पहली सूची में शामिल 48 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं हैं. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होने वाले हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी है. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.

बीजेपी के उम्मीदवारों की ये घोषणा भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए ये बैठक की थी.

16 फरवरी को होने वाले चुनाव

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद थे. तीन घंटे से ज्यादा चली बैठक में 16 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सीटवार चर्चा भी हुई.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा! मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश

जबकि त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज और राज्य के एक राजनीतिक दल टिपरा मोथा के संस्थापक प्रद्योत देब बर्मन ने आगामी चुनाव में बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से इनकार किया है. बताया जाता है कि देब बर्मन ने राज्य में चुनावी गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक इस चर्चा के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-प्रेम चढ़ा परवान तो, स्वीडन से प्रेमिका पहुंची एटा, फिर जो किया…

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com