जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के समस्तीपुर में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है। दरअसल यहां पर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार महिला और दो युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने इस सेक्स रैकेट के चलाने वाले असली मास्टरमांइट की तलाश भी शुरू कर दी है। मामला शहर के गुदरी बाजार का बताया जा रहा था। पुलिस के अनुसार किसी ने उनको इसकी सूचना दी थी कि यहां पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है।
शिकायत के बाद पुलिस यहां पहुंची औैर पूरे इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भिड़ भी जमा हो गई थी। स्थानीय मीडिया की माने तो यहां पर काफी समय से सेक्स रैकेट चलने की शिकायत मिल रही थी।

यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा में अब तक 3 एफआईआर, 35 गिरफ्तार और 1000 पर केस
यह भी पढ़ें : कर्नाटक : हिजाब पहनने के आरोप में 6 छात्राएं निलंबित
यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-संघ की पुरानी रणनीति है कि…
इस वजह से आसपास के लोग काफी गुस्से में थे और पुलिस से इसकी शिकायत की थी। हालांकि पुलिस ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए यहां पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि एक घर मे देह व्यापार का काम हो रहा है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट : आर्य समाज को मैरिज सर्टिफिकेट जारी करने का हक़ नहीं
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज फिल्म
यह भी पढ़ें : प्रकाश राज का तंज, कहा-अब देश की सरकार को करना पड़ रहा है बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन
स्थानीय मीडिया की माने तो समस्तीपुर में गुदरी बाजार के इस मोहल्ले को काफी पॉश इलाका माना जाता है। ऐसे में यहां पर सेक्स रैकेट चलने से यहां के लोग काफी परेशान थे लेकिन पुलिस की इस छापेमारी से आसपास के लोगों को काफी राहत मिली है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					