Saturday - 6 April 2024 - 9:48 PM

UP में व्यापक निवेश की संभावनाएं तलाश रहे कोरिया के बड़े बिजनेस समूह

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने और उत्तर प्रदेश में निवेश के रास्ते तलाशने के लिए शनिवार को दक्षिण कोरिया के हेरॉल्ड मीडिया ग्रुप तथा देवू कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं इन्वेस्ट यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय में उच्च-स्तरीय बैठक की।

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में अपने परिचालन का विस्तार करने और राज्य की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए यहां की विशाल बाजार क्षमता और कुशल जनशक्ति का लाभ उठाने में रुचि जताई। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने उत्तर प्रदेश में प्रौद्योगिकी, मीडिया, रियल एस्टेट, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा तथा संधारणीय विकास परियोजनाओं सहित अन्य संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की।

भारत-कोरिया इकोनामिक फोरम की होगी स्थापना

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में बिजनेस वेंचर्स के नए अवसरों को तलाशने के उद्देश्य से भारत और कोरियन इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के मध्य भारत-कोरिया इकोनामिक फोरम की स्थापना करने की इच्छा व्यक्त की। बता दें कि कोरियन इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन के पास 400 कोरियाई कंपनियों का नेटवर्क उपलब्ध है।

हेराल्ड मीडिया ग्रुप, 1953 में स्थापित एक प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई समूह है जो मीडिया, शिक्षा और जीवन शैली जैसे क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। कोरियाई प्रतिनिधिमंडल में हेराल्ड मीडिया ग्रुप से रणनीति और व्यापार विभाग के निदेशक होंग किल-योंग, देवू ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यंग-मिन आरवाईयू और कोरिया हेराल्ड के पत्रकार डॉ. संजय कुमार शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने भारत तथा दक्षिण कोरिया के मध्य परस्पर संबंध सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश में निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

कोरियाई कंपनियों को साझेदारी और निवेश के लिए किया आमंत्रित

इस अवसर पर यूपी सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार सिंह ने हेराल्ड मीडिया समूह के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त की और विदेशी निवेश के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

उन्होंने राज्य के मजबूत बुनियादी ढांचे, कुशल कार्यबल और निवेशक-अनुकूल नीतियों पर प्रकाश डाला और कोरियाई कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी और निवेश के लिए आमंत्रित किया। इसी तरह, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष निवेश और व्यापार सहयोग की सुविधा के लिए राज्य सरकार के समर्थन को दोहराया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की रणनीतिक स्थिति, अनुकूल व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र और सक्रिय शासन का हवाला देते हुए एक निवेश गंतव्य के रूप में इसके रणनीतिक लाभों को रेखांकित किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com