Wednesday - 2 July 2025 - 11:53 AM

ICMR-AIIMS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक से अचानक मौतों के बीच क्या है संबंध

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली – देशभर में कोरोना महामारी के बाद अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों को लेकर लोगों में डर और भ्रम बना हुआ है। खासकर तब जब कोई पैदल चलते-चलते गिर जाता है या बैठे-बैठे उसकी जान चली जाती है। इन घटनाओं को लेकर अफवाहें फैलने लगी थीं कि कोविड वैक्सीन इन मौतों की वजह हो सकती है। लेकिन अब देश की दो प्रमुख मेडिकल संस्थाओं ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की रिपोर्ट ने इस भ्रम को दूर कर दिया है।

क्या कहती है ICMR-AIIMS की रिपोर्ट?

ICMR और AIIMS ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के साथ मिलकर एक विस्तृत जांच की। रिपोर्ट में 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2023 के बीच 18 से 45 साल की उम्र के उन लोगों का अध्ययन किया गया, जिनकी अचानक मौत हो गई थी। इस अध्ययन में यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कोविड वैक्सीनेशन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।

अफवाहों के बीच आई रिपोर्ट ने दी राहत

हाल ही में कर्नाटक के हासन जिले में 40 दिनों के भीतर 22 लोगों की अचानक मौत के बाद यह सवाल और गहरा गया था कि क्या वैक्सीनेशन इसकी वजह है? इन सभी में कई युवा शामिल थे। इस संदर्भ में रिपोर्ट का आना बेहद अहम माना जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“देश में विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई जांच से यह साफ हो गया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन और अचानक मौतों के बीच कोई वैज्ञानिक प्रमाणित संबंध नहीं है।”

तो फिर क्यों हो रही हैं ये मौतें?

रिपोर्ट में कहा गया है कि युवाओं में हो रही अचानक मौतों की असली वजहें कुछ इस प्रकार हो सकती हैं:

  • आनुवंशिक कारण (Genetic Factors)

  • अस्वस्थ जीवनशैली (Unhealthy Lifestyle)

  • पहले से मौजूद बीमारियाँ (Pre-existing Conditions)

  • पोस्ट-कोविड कॉम्प्लिकेशन (Post-COVID Complications)

यह रिपोर्ट बताती है कि वैक्सीन की बजाय हमारी जीवनशैली और कोविड संक्रमण के बाद की स्थिति अधिक जिम्मेदार हो सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पहले ही स्पष्ट किया था कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से जोखिम बढ़ा नहीं है, बल्कि मौत का खतरा कम हुआ है। उन्होंने ICMR की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है।

ये भी पढ़ें-ब्लैक बॉक्स जांच में बड़ा खुलासा! एयर इंडिया विमान हादसे से पहले क्या हुआ था

जहां एक ओर कोविड के बाद लोगों की हेल्थ को लेकर चिंता बढ़ी है, वहीं इस रिपोर्ट ने उन सभी अफवाहों और डर को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। ICMR-AIIMS की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और अचानक मौतों का कारण नहीं है। अब जरूरत है जागरूकता की, ताकि डर की जगह भरोसा कायम हो सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com