जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
हाल में ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और उसे सिर्फ एक राज्य यानी तेलंगाना में जीत नसीब हुई थी। ऐसे में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति थोड़ी कमजोर जरूर हुई है। ऐसे में कांग्रेस ने वक्त रहते ही पार्टी में कुछ बड़े बदलाव करने शुरू कर दिये हैं।
इसी तहत के उत्तर प्रदेश में प्रभारी पद संभाल रही प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे को नई जिम्मेदारी दी गई है जबकि सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाने का फैसला किया गया है। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं प्रियंका गांधी को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है कि उन्हें कौन सी जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, मुकुल वासनिक, गुजरात भेजे गए हैं तो वहीं जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का चार्ज सौंपा गया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक भेजे गए हैं और दीपक बाबरिया के हिस्से दिल्ली-हरियाणा का चार्ज आया है।
वहीं कुमारी शैलजा उत्तराखंड भेजी गई हैं। संगठन में कम्यूनिकेशन देखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के हिस्से आई है और केसी वेणुगोपाल संगठन देखेंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हाल में ही बैठक में इस पर बातचीत करने के बाद नये नामों का ऐलान किया गया है।