Monday - 8 January 2024 - 8:31 PM

चुनाव से पहले अखिलेश के लिए बड़ी चुनौती, SP में गुटबाजी?

जुबिली न्यूज डेस्क 

2024 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर तैयारियों में लगी हैं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले रायबरेली पहुंचे हैं. सपा अध्यक्ष की कोशिशें रायबरेली में सफल होती नजर आ रही है. दरअसल, अखिलेश यादव ने रायबरेली में पहुंचकर कांशीराम की मूर्ति का अनावरण किया.

सपा की गुटबाजी खुल कर आई सामने

इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कांशीराम के अनुयायी अब हमारे साथ है. लेकिन, इसी बीच रायबरेली में समाजवादी पार्टी की गुटबाजी खुल कर सामने आ गई है. रायबरेली दौरे पर अखिलेश यादव ने सपा में गुटबाजी के सवाल को टाल दिया, उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी का सफर लम्बा है.

ये भी पढ़ें-सीतारमण पहुंचीं गांव तो महिलाओं ने घेरा, कहा-रसोई गैस सस्‍ता करो, फिर…

दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऊंचाहार विधानसभा स्थित अपने कांशीराम कॉलेज में अखिलेश यादव से कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करवाया और जनसभा की. वहीं ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय, स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में शामिल न होकर तिखट्टा मुसल्ला गांव में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.

मनोज पांडेय ने अखिलेश के लिए अलग कार्यक्रम

मनोज पांडेय के कार्यक्रम में शामिल होकर अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किए. स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले मनोज पांडेय ने अखिलेश के स्वागत कार्यक्रम के नाम पर अलग आयोजन किया. वहीं, अखिलेश यादव के रायबरेली दौरे से पहले जिले में लगी होर्डिंग्स भी पार्टी में चल रही गुटबाजी का संदेश देती नजर आई.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में आज होगी बारिश, इन जिलों में दिखेगा गर्मी का असर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com