Wednesday - 10 January 2024 - 4:28 AM

बृजभूषण शरण सिंह की इसलिए बढ़ सकती है मुश्किलें

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर फिलहाल अगले आदेश तक रोक लगा दी है। ऐसे में कल यानी 12 अगस्त को चुनाव नहीं हो पायेगा।

इस बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल दिल्ली पुुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को जोरदार झटका दिया है।

पुलिस ने कोर्ट में साफ कह दिया है कि महिला पहलवानों के साथ कथित यौन उत्पीडऩ के मामले में बृजभूषण शरण सिंह पर मुकदमा चलाने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल को बताया कि बृजभूषण शरण सिंह और निलंबित WFI सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ ‘प्रथम दृष्टया’ मामला बनता है।

बता दे कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब सरकार भी सख्त नजर आ रही है।

सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया, “आरोपी व्यक्तियों पर उन अपराधों के लिए आरोप लगाया जाना चाहिए जिनके लिए उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और 354-डी (पीछा करना) सहित आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।”

अभी तक जांच काफी धीमी चल रही थी लेकिन अब सरकार ने पहलवानों से मिलकर इस मामले को जल्द खत्म करने का भरोसा दिलाया है। इतना ही नहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर लगातार मीडिया में नई न्यूज और उनके खिलाफ बयान देने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com