Sunday - 7 January 2024 - 5:59 AM

यूपी में जल्द होगा बड़ा एक्शन! CM योगी ने बनाया ये बड़ा प्लान

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: यूपी में लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। ऐसे में योगी सरकार एक बड़ा प्लान बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कई यूपी सरकार के अफसरों पर गाज गिरने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम लोगों से जुड़ी शिकायतों की खुद रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम योगी के पास आम लोगों की शिकायतों से जुड़ी हर जिले की रिपोर्ट है और इसी के आधार पर जिले के कई अफसर रडार पर हैं. खबरों की माने तो जल्द ही कई जिलों में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई होगी.

कई अफसरो पर गिर सकती है गाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंच रही हर शिकायतों का गहनता से परीक्षण किया जा रहा है और ऐसे मामलों, जिनमें कार्रवाई की आवश्यकता है, उन्हें संबंधित अधिकारी को भेजा जा रहा है. हालांकि, कुछ मामलों में निचले स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई भी की गई है. बता दें कि सीएम योगी के पास जनता दरबार में लगातार जनशिकायतें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-इलेक्‍शन कमीशन पर अखिलेश ने लगाया आरोप, तो भड़के राजभर, कह दी ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सीएम योगी के जनता दर्शन में इस साल चार अप्रैल से 16 अगस्त तक 28,715 जनशिकायतें आई हैं. आई शिकायतों का अनुमोदन किया गया है. वहीं कुछ शिकायतों के संतोषजनक नहीं होने पर आपत्ति के साथ वापस किया गया है और तब तक वापस किया जा रहा है, जब तक गुणवत्तापरक निस्तारण न हो जाए.

ये भी पढ़ें-मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com