जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने जेई को टर्मिनेट कर दिया है. साथ ही एई को निलंबित कर दिया गया है.
राव कोचिंग हादसे में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आज दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक है. साथ ही उस काली गाड़ी का ड्राइवर भी है, जो वहां से गुजरा और उसके कारण बिल्डिंग का गेट टूट गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक काले रंग की जो गाड़ी दिख रही है वो गाड़ी थार नहीं है. ये गाड़ी फ़ोर्स गुरखा थी. पुलिस के मुताबिक, एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है. एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है.
आखिर कोचिंग के बेसमेंट में कैसे भरा पानी?
मामले में सवाल उठता है कि कोचिंग में इतना पानी कैसे भर गया, जो छात्रों के डूबने जैसी हालत बन गई. इसे लेकर चश्मदीदों ने हैरान करने वाली बातें बताई हैं. चश्मदीद छात्र के मुताबिक, बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स मौजूद थे. शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने पर जैसे ही हम बाहर निकले, तो सामने से बहुत तेज प्रेशर से पानी आ रहा था. जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था.