Tuesday - 30 July 2024 - 4:43 PM

बाइडेन ने PM मोदी से कहा, “मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए…

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी शहर हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए है। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के बड़े नेताओं से खास मुलाकात की है।

वहीं पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया है। उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी क्वाड शिखर सम्मेलन शामिल हुए।

बाइडेन और पीएम मोदी के बीच भी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान गर्मजोशी देखते ही बनती थी। बाइडेन ने पीएम मोदी को गले लगाकार कहा कि अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए।

PHOTO: @PTI

क्वाड सम्मेलन के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने पीएम मोदी से उनकी अजब चुनौती को लेकर शिकायत की।

दरअसल, जब पीएम मोदी, बाइडेन और अल्बनीज एक साथ थे तो इसी दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के पास आए और कहने लगे कि आजकल वे एक अलग तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं। बाइडेन बोले, ‘मुझे आपके कार्यक्रमों के लिए लोगों से लगातार अनुरोध मिल रहे हैं जो मेरे लिए चुनौती बन गया है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे कहा कि ‘आपके कदम बता रहे हैं कि लोकतंत्र मायने रखता है। आप मेरे लिए एक समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हमने आपके लिए वाशिंगटन में डिनर का आयोजन किया है। पूरे देश से हर कोई आना चाहता है. मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं।

आपको लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं जिनके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना था। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी, आप बहुत लोकप्रिय हैं। बाइडेन यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपने हर चीज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जिसमें वो भी शामिल है जो हम क्वाड में कर रहे हैं।

आप जलवायु परिवर्तन के प्रति भी एक मौलिक बदलाव लाए हैं। इंडो-पैसिफिक में आपका प्रभाव है। आप एक बदलाव ला रहे हैं।

‘ इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा कि सिडनी में होने वाले पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम स्थल की क्षमता 20 हजार लोगों की है और वो भी कम पड़ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें लगातार रिक्वेस्ट आ रही हैं, जिसे पूरा कर पाना उनके लिए मुमकिन नहीं है।

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने उस दौर को याद किया जब गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया था। इस पर इस पर जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि मैं आपका ऑटोग्राफ ले लूं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com