Friday - 12 January 2024 - 6:15 PM

भीम आर्मी के भारत बंद को मिला विपक्ष का समर्थन, SC का आदेश पलटने की मांग

न्‍यूज डेस्‍क

भारत बंद का असर बिहार के कई जिलों में दिखना शुरू हो गया है। दरभंगा में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है वहीं बेगूसराय में भी असर देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को भारत बंद का एलान किया है। चंद्रशेखर आजाद द्वारा बुलाए गए भारत बंद का विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है। बिहार में बंद का राजद, भाकपा (माले) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है।

यह बंद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ है जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकारी नौकरियों और पदोन्नति में कोटा देने के लिए बाध्य नहीं हैं। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और दलितों की पिटाई को लेकर भी बंद बुलाया गया है। वहीं बिहार में भी बंद के मद्देनजर हाई अलर्ट है।

वहीं, भीम आर्मी के भारत बंद को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। दो अप्रैल, 2018 को जहां-जहां हिंसा हुई थी, वहां पुलिसबलों को तैनात किया जाएगा। शनिवार को एसएसपी ने वायरलैस के जरिए संदेश दिया कि जिस क्षेत्र से भीड़ आई, वहां के थानेदार को निलंबित कर दिया जाएगा।

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि हम स्थिति पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट को एक-दूसरे से साझा किया जा रहा है। फिलहाल मिले इनपुट के अनुसार भारत बंद का पश्चिमी यूपी में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दो अप्रैल को हुई हिंसा के तहत सावधानी बरती जा रही हैं।

कुमार ने कहा, ‘दो साल पहले दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान सोशल मीडिया की वजह से हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, हम निश्चित रूप से हाई अलर्ट पर हैं और हमारी नजर संभावित उपद्रवियों पर है। सोशल मीडिया पर खासतौर से नजर रखी जा रही है।’

इस पहले चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी साथी 23 फरवरी को भारत बंद की तैयारी करें। हम 16 फरवरी को मंडी हाउस से पार्लियामेंट तक मार्च निकालकर सरकार को बता देंगे कि आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नही की जाएगी।’

उन्‍होंने कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। जय भीम। मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com