जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के भागलपुर में रविवार को एक बड़े हादसे की खबर है। दरअसल यहां पर गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक से गिर गया है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि साल 2014 में इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। बताया जा रहा है कि खगडय़िा को भागलपुर से जोडऩे इस पुल का एक हिस्सा एक साल पहले भी आंधी की ढ़ह गया था। सुल्तानगंज और खगडिय़ा के बीच बन रहा यह पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
इस पूरी घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर गिर गया है। सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया।
अब इस पूरी घटना पर बिहार से कड़ा एक् शन लिया और ने पुल निर्माण कंपनी को काली सूची यानि ब्लैक लिस्ट करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं 15 दिन के अंदर कंपनी को जवाब देने को कहा गया है। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई है बल्कि अब एसपी सिंगला कंपनी की बैंक गारंटी जब्त होगी. साथ ही निर्माण में हुए खर्च को भी वसूला की तैयारी में है।