Wednesday - 10 January 2024 - 9:25 AM

कोरोना के बीच इस कंपनी ने दी 23 हजार लोगों को नौकरी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना संकट के बीच फ्लिपकार्ट ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी दी है। कंपनी ने कहा कोरोना काल में एक ओर जहां छंटनी कर रहे थे। वहीं हमने 23000 लोगों को काम पर रखा है।

फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस में अपने उत्पादों को तेजी से वितरित करने के लिए सप्लाई चेन को मजबूत करना चाहती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश भर में ई-कॉमर्स सेवाओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए हायरिंग की गई थी।

ये भी पढ़े: UP के मंत्री सतीश के भाई को आखिरकार देना पड़ा इस्तीफा

ये भी पढ़े: दस लाख डालर की रकम भी इस भारतीय की ईमानदारी को चैलेन्ज नहीं कर पाई

फ्लिपकार्ट आपूर्ति श्रृंखला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बद्री ने कहा लोग वायरस से लड़ने के लिए घर के अंदर ही रह रहे हैं और देश भर में ई-कॉमर्स सेवाओं की मांग बढ़ रही है। इससे हमारी आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार जरूरी हो गया और हजारों रोजगार के अवसर पैदा हो रहे है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह सीधी भर्ती के लिए आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम व्हॉट्सऐप, जूम और हैंगआउट जैसे मोबाइल ऐप के साथ ही फ्लिपकार्ट के अपने प्लेटफॉर्म के जरिए भी संचालित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:नए CBI चीफ ने संभाला कार्यभार, जानिए कौन हैं सुबोध जायसवाल

ये भी पढ़े: बाबा रामदेव पर IMA करेगा 1,000 करोड़ की मानहानि का केस

योजना के हिस्से के रूप में, फ्लिपकार्ट अगले तीन महीनों में पांच नए सप्लाई सेंटर्स के माध्यम से 8 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह जोड़ेगा। इस अतिरिक्त बेसिक स्ट्रक्चर के साथ, बाजार दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, कोयंबटूर और हैदराबाद में अधिक उपयोगकतार्ओं के लिए ऑनलाइन किराने की खरीदारी में आसानी लाएगा। इससे फ्लिपकार्ट को प्रति दिन 73,000 से अधिक किराना ऑर्डर पूरा करने में मदद मिलेगी।

पिछले महीने ई-कॉमर्स कंपनी ने लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और पटना में किराना पूर्ति केंद्र की क्षमता बढ़ाई। यह वर्तमान में एक दिन में करीब 64,000 ऑर्डर देता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com