Sunday - 7 January 2024 - 1:33 PM

इस फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड्स, देखें लिस्ट

न्यूज़ डेस्क

एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से दस फरवरी के दिन ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस ऑस्कर अवार्ड में दुनिया भर की कई फ़िल्में अपना जलवा बिखेर रही हैं। इस बार फिल्म 1917, जोकर को कई अवॉर्ड मिले हैं। इसके साथ ही दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ की धूम रही।

दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ को बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिला है। इसके साथ ही बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी इस फिल्म के डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को मिला है।

इसके अलावा ऑस्कर में जिस फिल्म की धूम रही वो थी ‘जोकर’। फिल्म ‘जोकर’ में शानदार अभिनय के लिए वाकीन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। जबकि क्विंटीन टैरेंटीनो की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलिवुड’ में बेहतरीन अभिनय के लिए ब्रैड पिट को बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड दिया गया है, जबकि लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री के लिए चुनी गई।

बता दें कि हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को पहली बार ऑस्कर सम्मान मिला है। इसके अलावा इस बार के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए टॉम हैंक्स, एंथनी हॉपकिन्स, जोए पेस्की और अल पचीनो का नाम भी नॉमिनेटेड था। ऑस्कर के नाम का ऐलान होते ही ब्रैड से सबसे पहले लियोनार्डो डि कैप्रियो के गले लगाया।

यहां देखें लिस्ट

सर्वश्रेष्ठ फिल्म– ‘पैरासाइट’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड।

बेस्ट एक्ट्रेस- रेने जेलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित।

बेस्ट एक्टर- वॉकिन फीनिक्स को फिल्म ‘जोकर’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड।

बेस्ट डायरेक्टर- फिल्म पैरासाइट के लिए बॉन्ग जून को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड।

बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग)- (I’m Gonna) Love Me Again’ गाने के लिए रॉकेटमैन को मिला अवॉर्ड।

बेस्ट म्यूजिक- Hildur Guðnadóttir को फिल्म जोकर के लिए मिला बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड।

बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म- साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट को मिला बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड।

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग– काजु हिरो, ऐनी मॉर्गन और विवियन बेकर को बॉम्बशेल के लिए मिला बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड।

बेस्ट विजुअल इफेक्ट- फिल्म 1917 को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट अवॉर्ड

फिल्म एडिटिंग– माइकल मैकसकर और एंड्रयू बकलैंड को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड।

बेस्ट सिनेमौटोग्राफी– रोजर डीकिन्स को 1917 के लिए मिला अवॉर्ड।

साउंड मिक्सिंग– मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को 1917 के लिए मिला बेस्ट साउंड मिक्सिंग अवॉर्ड।

साउंड एडिटिंग- बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए डोनाल्ड सिल्वेस्टर को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला अवॉर्ड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस– Laura Dern को मैरिज स्टोरी के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड

डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट– लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन को मिला 2020 का बेस्ट डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट ऑस्कर अवॉर्ड

डॉक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड

कॉस्ट्यूम डिजाइन– जैकलीन दुर्रान को लिटिल वुमन में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए मिला ऑस्कर अवॉर्ड

प्रोडक्शन डिजाइन– ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ को मिला बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड।

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म– द नेबर्स विंडो को मिला 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड

स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- ‘जोजो रैबिट’ को मिला अडैप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

ओरिजनल स्क्रीनप्ले– फिल्म ‘पैरासाइट’ को मिला बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म– ‘हेयर स्टोरी’ को मिला बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड।

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म– ‘टॉय स्टोरी 4’ को मिला बेस्ट एनिमेटेड फिल्म अवॉर्ड।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर– ब्रैड पिट को फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com