Friday - 2 August 2024 - 12:28 PM

जानें इनके मिलन से करोड़ों दुकानदारों का क्या फायदा

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है।

मुकेश अंबानी ने कहा है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। अंबानी ने लंबी अवधि के लिए पार्टनर के रूप में फेसबुक का स्वागत किया।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन ने कैसे बदल दी बंगाल में खान-पान की आदतें

मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने डिजिटल इंडिया मिशन में दो महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं- सभी भारतीयों खासकर आम आदमी के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ और उद्यमियों खासकर छोटे उद्यमियों के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’। आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जियो और फेसबुक के बीच करार से इन लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े: मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन तो साधा लेकिन गुटीय संतुलन को नजरंदाज किया

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे विश्वास है कि आप सभी सुरक्षित हैं। हम सभी और रिलायंस जियो फेसबुक इंक का स्वागत करते हैं। पिछले कुछ साल में, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम भारत में घरेलू नाम बन गए हैं। व्हाट्सएप भारत की सभी 23 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध है और लोगों की बोल-चाल की भाषा बन चुका है।’

तीन करोड़ दुकानदारों को होगा फायदा

जियो के विश्वस्तरीय डिजिटल कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और भारतीय लोगों के साथ फेसबुक के संबंधों की संयुक्त शक्ति, आप सभी के लिए भविष्य में नए इनोवेशन पेश करेगी। जियो मार्ट और जियो के नए डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म को व्हाट्सएप का साथ मिलने पर इसका फायदा मिलेगा।

तीन करोड़ दुकानदारों को इसका फायदा मिलेगा। इससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को जल्दी और अच्छा डिजिटल ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। यानी ग्राहक घर के पास की स्थानीय दुकानों से हर रोज आसानी से सामानों की डिलीवरी और ऑर्डर कर सकेंगे।

ये भी पढ़े: प्रदीप सुविज्ञ का कार्टून : इसकी कोई दवा नहीं है

इस डील की खास बातें

  • फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी करीब 43,574 करोड़ रुपए (6.22 अरब डॉलर) में खरीदने का ऐलान किया है यानी इस सौद से जियो प्लेटफॉर्म्स का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ रुपए का हो गया है।
  • यह भारत में किसी कंपनी में माइनॉरिटी स्टेक के लिए सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है।
  • रिलायंस के जियोमार्ट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकेगा। यह छोटे दुकानदारों को जोड़ने का एक प्रोजेक्ट है। योजना के मुताबिक दुकानदारों और ग्राहकों को वॉट्सऐप के द्वारा जोड़ा जाएगा।
  • इसे भारत में फेसबुक की पैठ और बढ़ेगी। पिछले पांच साल में भारत में 56 करोड़ लोगों तक इंटरनेट की पहुंच हुई है और जियो के अपने नेटवर्क में ही 38.8 करोड़ उपभोक्ता हैं।
  • रिलायंस अपने बहीखाते को दुरुस्त करने के लिए हर कारोबार में निवेशक तलाश रही है। कंपनी ने मार्च 2021 तक कर्जमुक्त होने का ऐलान किया है।
  • इस सौदे से रिलायंस को फेसबुक की टेक्नोलॉजी महारत का फायदा मिलेगा।
  • भारत में वॉट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। वॉट्सऐप भारत में एक पेमेंट ऐप भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है तो अब रिलायंस जैसे लोकल पार्टनर मिलने से उसके लिए तमाम नियामक मसलों से निपटना आसान हो जाएगा।
  • जियो और फेसबुक मिलकर भारत में डिजिटल इंडिया अभियान का ज्यादा फायदा उठा पाएंगे। कोरोना के बाद डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल और बढ़ने वाला है।
  • दुनिया में भारत फेसबुक के तीनों प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सबसे बड़े सब्सक्राइबर बेस में से है। इसलिए फेसबुक भारत में अपने प्लेटफॉर्म में लगातार निवेश बढ़ा रहा है और अब वह दूसरी कंपनी में भी निवेश करने जा रहा है।
  • फेसबुक ने इसके पहले भारत की सोशल कॉमर्स कंपनी मीशो और ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप अनएकेडमी में मामूली हिस्सेदारी खरीदी थी।

ये भी पढ़े: ‘आम’ पर पहले मौसम की मार अब कोरोना का साया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com