जुबिली न्यूज डेस्क
ओडिशा के झारसुगड़ा जिले में स्थित सरकारी अस्पताल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में झारसुगड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल के प्रसूति विभाग की एक नर्स ऑपरेशन से पहले एक महिला के परिजनों से पैसे लेते हुए नजर आ रही है।
इस फुटेज में ऑपरेशन थियेटर की इंचार्ज नर्स, नीलिमा पटेल, दूसरी महिला से पैसे लेते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए झारसुगड़ा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अस्पताल ने एक जांच समिति बनाई है और उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने नर्स को 2,000 रुपये की रिश्वत दी थी।
ये भी पढ़ें-मायावती ने पिछले 30 साल में इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
दिल्ली में भी हुआ था रिश्वतखोरी का मामला
पिछले साल दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी एक बड़ा रिश्वतखोरी रैकेट सामने आया था। सीबीआई ने इस मामले का पर्दाफाश किया था, जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ़ के सहयोग से इलाज के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि मरीजों को कुछ कंपनियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस मामले में सीबीआई ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ भी शामिल थे।