Saturday - 6 January 2024 - 11:29 AM

‘बेशरम रंग’ से पहले इन मशहूर गानों का भी विवादों से रहा नाता- देखें

जुबिली न्यूज डेस्क

फिल्मों का बॉयकॉट एक चलन सा बन गया है. जहां आए दिन कोई ना कोई फिल्म विवादों में फस जा रही है। इसी कड़ी शाहरुख खान की फिल्म फस गई है. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का मशहूर गाना ‘बेशरम रंग’ 4 दिन पहले रिलीज हुआ था, जिस पर 54 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. जाहिर है कि यह गाना लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. युवाओं को खासतौर पर यह गाना पसंद आ रहा है. लेकिन कुछ लोग गाने को लेकर सोशल मीडिया पर निगेटिविटी फैला रहे हैं और विवाद पैदा कर रहे हैं.‘पठान’ को बॉयकॉट कर रहा है. ऐसे भी लोग हैं जो मानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का स्विमसूट विवाद पैदा करने के लिए पहना था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म विवादों से घिरी है. ‘बेशरम रंग’ जैसे कई मशहूर गाने हैं, जो विवादों में रहे हैं.

बेशरम रंग

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज के बाद से विवादों में है. दर्शकों के एक समूह ने इस बात से नाराजगी जताई है कि दीपिका ने एक ‘भगवा’ स्विमसूट पहना था, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इसके अलावा, गाने के बोल ने इसे ‘बेशरम रंग’ कहा है. गाने के बोल को जिस तरह लिखा गया है, उसे कुछ नेटिजेंस पसंद नहीं कर रहे हैं.

भाग डीके बोस

‘दिल्ली बेली’ के इस गाने ने जितेन ठुकराल और सुमिर तगरा के एक गाने के कॉपीराइट का उल्लंघन किया था. उनके पास मूल रचना का एक टुकड़ा था, जिसे ‘बोसडीके’ कहा गया था. फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले आमिर खान ने इस पूरे मामले को सुलझा लिया था. बेशक गाने के बोल दोहरे अर्थ रखते थे और कई लोगों ने सेंसर बोर्ड से सवाल किया था कि वे गाने को मंजूरी कैसे दे सकते हैं?

मुन्नी बदनाम हुई

‘दबंग’ का यह गाना वल्गर लिरिक्स और विजुअल्स के चलते मुसीबत में पड़ गया था. इसके अलावा, ‘झंडू बाम’ बनाने वाली कंपनी ने अरबाज खान प्रोडक्शंस को उनकी सहमति के बिना उनके ब्रांड का नाम इस्तेमाल करने की वजह से लीगल नोटिस भेजा था. वहीं यह गाना मलाइका अरोड़ा के सबसे पसंदीदा आइटम सॉन्ग में से एक माना जाता है.

ये भी पढ़ें-UP के सर्वोच्च खेल सम्मान पाने के लिए अब ये होंगी शर्तें

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का गाना ‘राधा’

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के गाने ‘राधा’ को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि इससे उन लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी, जो सोचते हैं कि ‘राधा’ जो कि एक देवी हैं, उनके साथ विवादित शब्दों का इस्तेमाल उचित नहीं था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माताों करण जौहर और गौरी खान के खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था.

दम मारो दम 

साल 2011 में आई फिल्म दम मारो दम के इस आइटम नंबर पर जमकर बखेड़ा खड़ा हुआ था. बेशरम रंग की तरह ही इस गाने को भी दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था. दम मारो दम के बोल से लेकर दीपिका की स्कर्ट की लंबाई तक, इस गाने ने कई विवाद झेले। दम मारो दम के बोल जैसे- पॉटी पर बैठे नंगा को बेहद आपत्तिजनक करार दिया गया था.

चोली के पीछे क्या है 

1993 में आई फिल्म खलनायक में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे। खलनायक के सुपरहिट गाने चोली के पीछे क्या है ने फिल्म को खूब पब्लिसिटी दिलाई थी और हिट होने में मदद की थी, लेकिन गाना अपने बोल की वजह से विवादों में भी रहा था। गाने पर अश्लीलता फैलाना का आरोप था।

जुम्मा चुम्मा दे दे

जुम्मा चुम्मा दे दे, अमिताभ बच्चन के मोस्ट पॉपुलर गानों में शुमार है. 1991 में आई फिल्म हम का यह गाना बिग बी और किमी काटकर पर फिल्माया गया था. इस गाने पर भी अश्लीलता फैलाने का ही आरोप था. साथ ही गाने जुम्मा शब्द के इस्तेमाल पर भी बवाल हुआ था. हालांकि, गाना सुपरहिट रहा था.

ये भी पढ़ें-दूसरी महिला से सबंध बनाने में पत्नी बनी बाधा तो, पुलिसकर्मी पति ने किया कुछ ऐसा कि मची सनसनी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com