Saturday - 20 January 2024 - 8:40 PM

IPL 2021 Auction के लिए BCCI उठा सकता है ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कट्रोल आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। दरअसल बीसीसीआई आईपीएल नीलामी के चलते रणजी ट्रॉफी को टाल सकता है और उसके बदले घरेलू सत्र की शुरुआत जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से करना चाहता है।

बता दें कि घरेलू सत्र की शुरुआत की रणजी ट्रॉफी से होती है लेकिन इस बार बीसीसीआई इसमें बदलाव कर सकता है। बीसीसीआई से जुड़े लोगों को कहना है कि इस साल की आइपीएल की नीलामी कम से कम दो या तीन टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिनके पास काफी अच्छे भारतीय खिलाड़ी नहीं है।

इसीलिए यह तार्किक है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन रणजी ट्रॉफी से पहले हो। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में एक बीसीसीआई मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन को लेकर कई इकाइयों से बात कर रहा है।

अगर अगर 10 में से छह इकाइयां भी सकारात्मक जवाब देती हैं तो फिर मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन दो हफ्ते की विंडो के दौरान हो सकता है और इसके बाद रणजी ट्रॉफी शुरू होगी।

बंगाल क्रिकेट संघ इस राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। ऐसे में सबकी नजरे बंगाल क्रिकेट संघ पर है। अगर उसका आयोजन सफल रहा तो बीसीसीआई यहां पर यहां पर टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है।

यह देखना होगा अहम होगा कि यहां पर बायो बबल बनाने में सक्षम है या नहीं। उधर आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी में बीसीसीआई अभी से जुट गया है। अगर सबकुछ सही रहा तो अगला सत्र तय समय हो सकेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com