Saturday - 13 January 2024 - 2:44 PM

इकाना सहित 7 स्टेडियमों पर है BCCI की निगाह, खुद देगा दखल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट का नया गढ़ लखनऊ बनता हुआ नजर आ रहा है। अभी तक कई मैचों के साथ-साथ आईपीएल मैचों की मेजबानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम कर चुका है।

बीसीसीआई इस स्टेडियम को लेकर काफी गम्भीर है 

दरअसल यहां पर अब  पांच विश्व कप के अहम मुकाबले खेले जायेगे। इसमें भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जायेगा। इसके अलावा चार और मुकाबले आयोजित किये जायेगे।

ऐसे में बीसीसीआई की पैनी नजर इस स्टेडियम पर है। हाल के दिनों में इकाना की पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठे हैं लेकिन अब बीसीसीआई चाहता है विश्व कप में यहां पर पिच को लेकर किच-किच न हो। इस वजह से उसने इकाना स्टेडियम को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि विश्व कप 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट का इस बार पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले बीसीसीआई करीब 7 स्टेडियमों में सुधार का काम करवाएगा।

इसमें लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी शामिल है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बोर्ड 50-50 करोड़ रुपए देगा। इस लिस्ट में कोलकाता के ईडन गार्डन्स से लेकर लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम शामिल है।

पिच को लेकर अब तक क्या हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम को लेकर ज्यादा फोकस कर रही है। आईपीएल के मैच खेले गए थ।

ये  मैच लो स्कोरिंग रहे थे। इसके बाद से पिच को लेकर सवाल उठ रहा था लेकिन अब बीसीसीआई काफी सक्रिय हो गया है और उसने लिहाजा अब यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में नौ के बजाय 11 नई पिचें तैयार की गई है। वहीं इसके साथ-साथ मैदान पर नई घास भी लगाई गई है जो कि काफी अच्छी तरह से बढ़ रही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच यहां 29 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के यहां कुल 5 मैच खेले जाएंगे। भारत-इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर 2 टीम के बीच मैच खेला जाएगा।

पिच को लेकर क्या है पूरा विवाद

बता दें कि इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहा है। इससे पहले यहां पर भारत न्यूजीलैंड का टी-20 मुकाबला खेला गया है। इस मुकाबले में भारत ने किसी तरह से जीत दर्ज की थी लेकिन पिच इतनी खराब थी कि इस पिच पर 100 रन बनाना भी मुश्किल हो रहा था।

इतना ही नहीं चौके और छक्के लगाने के लिए बल्लेबाज तरस रहे थे। इसके बाद इकाना की पिच को लेकर हाय-तौबा मच गई थी और रातों-रात इकाना के पिच क्यूरेटर को बदल दिया गया था लेकिन इसके बावजूद आईपीएल में कहानी नहीं बदली।

29 जनवरी 2023 को हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम इस पिच पर महज 99 रन बना पाई थी, जवाब में भारतीय टीम भी जैसे-तैसे आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सकी थी।

इस मुकाबले के बाद फौरन इस पिच को रिनोवेट कर दिया था।यहां पर आईपीएल के सात मुकाबले खेले गए है लेकिन एक भी मैच में दो सौ का स्कोर नहीं बन सका। इतना ही नहीं आखिरी मैच में थोड़े हालात सही थे।

मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने तीन विकेट पर 177 रन बनाये जबकि मुंबई की टीम पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। हालांकि इस मुकाबले में चौके-छक्के देखने को खूब मिले थे।

इस मुकाबले कुल 20 छक्के लगे थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ था लेकिन इसके बावजूद पिच पर सवाल उठ रहा था और विश्व कप की मेजबानी को लेकर भी बड़ा सस्पेंस भी बन गया था। हालांकि अच्छी बात ये रही कि बीसीसीआई ने इसके बावजूद विश्व कप का पांच मैच कराने का बड़ा फैसला किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com