Thursday - 11 January 2024 - 6:28 PM

Karnataka का रण : उद्धव ने निकाली BJP पर भड़ास,पूछा- बजरंग दल पर बैन से परेशानी क्यों?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में इस वक्त चुनावी माहौल चल रहा है। दरअसल इस साल देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।

जहां बीेजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात कर रही है तो बीजेपी मोदी के सहारे कई राज्यों में फिर से सत्ता में वापसी का सपना पाल रखा है।कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और विधानसभा चुनाव में बजरंग दल, बजरंगबली से लेकर फिल्म द केरल स्टोरी की एंट्री हो चुकी है। पीएम मोदी ने कल ही द केरल स्टोरी का जिक्र करते हुए राजनीतिक हलचल पैदा कर दी थी।

विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बजरंग बली को लेकर सियासी घमासान देखने को खूब मिल रहा है। अब इस मामले पर यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपना मुंह खोला है। इतना ही नहीं यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जमकर बीजेपी अपना गुस्सा निकाला है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बजरंग दल पर पाबंदी लगने से इतनी परेशानी तो शिवसेना को खत्म करने जो निकले उनका क्या करना चाहिए। उद्धव ठाकरे यहीं नहीं रूके और आगे कहा कि बीजेपी को खत्म करने तक चुप नहीं बैठूंगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक में पीएम ने बोला कि बजरंग बली का नाम लेकर मतदान करो, यह धार्मिक प्रचार नहीं है क्या? बजरंग बली की जय क्यों? कांग्रेस बोली कि बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जाएगा तो पीएम बजरंग बली की जय बोलने को कह रहे हैं लेकिन तुम शिवसेना को खत्म करने के लिए निकले तो तुम्हारा क्या किया जाना चाहिए। अब जय भवानी जय शिवाजी बोलकर कर्नाटक के लोग मतदान करें।

इससे पहले कल असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे मामले पर पीएम मोदी को घेरते हुए तंज कसते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि कर्नाटक में चुनाव जरूर है लेकिन पाकिस्तान आकर आतंकियों ने हमारे पांच जवानों को मार दिया। ओवैसी ने कहा कि मणिपुर जल रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com