Sunday - 7 January 2024 - 9:20 AM

यूपी ओपन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में बरेली, मुरादाबाद व इटावा को चार-चार स्वर्ण पदक

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ। बरेली के खिलाड़ियों ने यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपने दमदार प्रदर्शन के सहारे चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए। उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में खेली जा रही चैंपियनशिप में मुरादाबाद ने भी आज चार स्वर्ण पदक जीते।

दूसरे दिन मेजबान लखनऊ सहित इटावा, बहराईच, अलीगढ़ व मिर्जापुर ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते। चैंपियनशिप में अब तक इटावा के चार, कानपुर, बहराईच के तीन-तीन पदक हो चुके है।

चैंपियनशिप में आज के पदक विजेताओं को मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) क्षेत्रीय केन्द्र के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने पुरस्कार वितरित किए। वहीं चैंपियनशिप में रविवार रात तक मुकाबले चल रहे हैं।

दूसरे दिन कैडेट बालक वर्ग में मथुरा के प्रेम अग्रवाल, लखनऊ के कुशाग्र त्रिपाठी, साई लखनऊ के देवांश मिश्रा, महराजगंज के जुबैर, गोण्डा के कार्तिक शर्मा, बागपत के आदित्य नैन, कैडेट बालिका वर्ग में प्रयागराज की जागृति यादव, गौतमबुद्धनगर की कीर्ति गौतम, आगरा की मृणालिनी वशिष्ठ, देवरिया की तनु वर्मा, गाजियाबाद की खुशी, बलरामपुर की प्राची शुक्ला, गोरखपुर की महक राजपूत, रायबरेली की दीक्षा जितेंद्र व अलीगढ़ की मेलिन ने स्वर्ण पदक जीते।

व्यक्तिगत पूमसे में मिर्जापुर के निलय दुबे, प्रियांशु सोनकर, संभल की परिधि रस्तोगी, अमरोहा की जुनैरा अली, बरेली की सिद्धि सक्सेना, दक्ष कुमार, शुभम रौतेला, लखनऊ की दिव्या सिंह, मुरादाबाद के अंश कुमार, अमित सैनी, इटावा के ध्रुव शर्मा, कानपुर के प्रणव ओझा ने स्वर्ण पदक जीते।

यह भी पढ़ें : यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में इटावा, गोण्डा व कानपुर को दो-दो स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : लखनऊ का सपना तोड़ प्रयागराज बना बाबू हॉकी का चैंपियन

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस ब्लाक में तैयार हो रहा है खेल गाँव

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com