जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक ने अपना नाम बदलकर एक शादीशुदा युवती को उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर दोस्ती की फिर उसे नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाया.उसके बाद अपने दोस्तों और पिता के साथ मिलकर युवती के साथ शोषण किया.
राजस्थानी लखनऊ के मोहनलालगंज में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक पीड़िता एक कंपनी में काम करती थी जहां पीड़िता के साथ काम करने वाले साथी ने उसका नंबर अकील नाम के शख्स को दिया.अकील ने अखिल बनाकर पीड़िता से संपर्क साधना शुरू किया और कुछ दिनों में उससे दोस्ती कर ली.
इसी दोस्ती के बाद में अकील ने पीड़िता को दूसरी जगह नौकरी दिलाने के नाम पर उसे कैसरबाग मे मिला. इस दौरान अकील के साथ उसका दोस्त इंतजार अहमद और पिता खलील मौजूद था और इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी था. पीड़िता का कहना है कि अकील के साथ आए एक वकील ने उसे कुछ कागज पर दस्तखत करने पर कहा जिसमें यह कहा गया कि यह कागज नौकरी से संबंधित है. पीड़िता का कहना है कि उसे ज्यादा चीजों की जानकारी नहीं है और उसने वकील के कहने पर उन कागजों कर हस्ताक्षर कर दिए.
जानें किया है मामला
पीड़िता का कहना है कि इस हस्ताक्षर के बाद अकील अपने परिवार जनों के साथ उसे अपने घर मोहनलालगंज ले गया और जहां उसको बंधक बनाकर पीड़िता को रखा. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ अकील और उसके पिता ने रेप किया इस दौरान अकील की मां ने भी उनका साथ दिया. कुछ दिन बाद अकील के पिता ने पीड़िता को अपने घर से थोड़ी दूर पर एक किराए के कमरे में रखा जहां अकील, उसके दोस्त इंतजार अहमद और पिता खलील के साथ एक बाहरी व्यक्ति ने बारी-बारी से रेप किया और इसके एवज में अकील के दोस्तों ने उसे पैसा भी दिया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि अकील ने उसे जबरदस्ती गोमांस खाने और रोजा रखने के लिए भी दबाव बनाया.
ये भी पढ़ें-कोलकाता की घटना पर मायावती ने की केंद्र सरकार से अहम मांग
पीड़िता ने अपने आरोप में कहा है कि कुछ दिनों बाद अकील अजमेर चला गया तब किसी तरीके से पीड़िता वहां से निकलकर अपने पति के पास पहुंची पर अकील के वापस आने के बाद उसने पीड़िता को वापस से फोन कर धमकी दी और मोहनलालगंज बुलाया. पीड़िता का कहना है की डर के कारण वो वापस मोहनलालगंज गई और फिर अकील ने उसके साथ घिनौनाकृत किया . इस घटना में पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 376 डी , 420, 342, 323 , 506 और 377 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है