आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटवाए गए बैनर होर्डिंग्स

लखनऊ। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। साथ ही आज आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रदेश भर में प्रशासन सक्रीय हो गया।

हमीरपुर जिले के एसडीएम सदर के नेतृत्व में रोड साइड लगी पार्टियों की बैनर होर्डिंग्स को हटाया गया। नगर पालिका ने सभी होर्डिंग्स बैनरों को जब्त कर लिया।

वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सोशल मीडिया पर पैनी निगाहें रखी जाएंगी। यदि किसी ने भ्रामक खबर फैलाई तो उसकी बारीकी से जांच कर उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला राज्य व देश स्तर पर कमेटियां गठित की गईं हैं।

मुजफ्फरनगर जिले के एसडीएम खतौली के नेतृत्व में भी रोड साइड लगी पार्टियों की बैनर होर्डिंग्स को हटाया गया. इसके आलावा प्रतापगढ का जिला प्रशासन भी सक्रिय नजर आया । एसडीएम सदर विनीत उपाध्याय ने सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों संग बैठक कर अचार संहिता का पालन करने का दिशा निर्देश दिया।

वहीं ग़ाज़ीपुर और उन्नाव में भी जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने आदर्श आचार संहिता के पालन में जनपद और ब्लॉक पर में होर्डिंग, बैनर उतरवाना शुरू कर दिया।

Radio_Prabhat
English