Thursday - 11 January 2024 - 5:58 PM

IND vs BAN 1st Test : कैसा रहा भारत का प्रदर्शन, देखें डे वन की रिपोर्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत ने चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (82 नाबाद) के अर्द्धशतकों के बल पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शुरुआती झटकों के बाद उभरते हुए बुधवार को 278 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

पुजारा ने 203 गेंदों पर 11 चौके लगाकर 90 रन रन की अहम पारी खेली। हालांकि वो शतक से चूक गए जबकि अय्यर 169 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 82 रन बनाकर अभी तक क्रीज पर डटे हुए है।

PHOTO : @AFP

एक वक्त भारत ने अपने चार विकेट केवल 112 रन पर गवां दिया था लेकिन इसके बाद पुजारा और अय्यर ने पारी को संभाल लिया और 149 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। स्टम्प्स के समय श्रेयस अय्यर 82 रनों पर नाबाद लौटे।

वहीं अक्षर पटेल दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत सधी हुई रही थी।

14वें ओवर में 41 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का पहला झटका लगा जब शुभमन गिल 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद का शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 54 गेंदों में 22 रन बनकार चलते बने।

PHOTO : @AFP

इसके बाद दो विकेट 45 रनों पर गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजी तब और कमजोर हो गई जब तीसरे वनडे में शतक जडऩे वाले कोहली से आज कोई खास कमाल नहीं कर सके और केवल एक रन बनाकर चलते बने।

टीम इंडिया ने सिर्फ 48 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे, तब लग रहा था भारतीय बल्लेबाज जल्दी सिमट जायेगी लेकिन पुजारा और पंत ने पारी को संभाल लिया।

इसके बाद ऋ षभ पंत ने एक शानदार पारी खेली। पंत ने सिर्फ 45 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को कुछ हद तक बड़ी राहत दी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकल। पंत की पारी से टीम इंडिया का स्कोर 100 के ऊपर जा पहुंचा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com