Saturday - 20 January 2024 - 10:58 PM

अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत में चमका UP का लड़का

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों से पराजित कर जीत से शुरुआत की है। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 45.5 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 84 रन से अपने नाम कर लिया।

भारत की तरफ से आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारन ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत की सलामी बल्लेबाजी और कानपुर के उभरते हुए बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर छह चौके की मदद से 76 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उनके अलावा कप्तान उदय सहारन ने चार चौकों की मदद से 64 रन बनाये जबकि प्रियांश मोल्या ने अविनाश ने 23-23 रन का योगदान दिया।

सचिन दास ने आखिरी ओवरों में 20 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 26 रन की अहम पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ मृधा ने शानदार गेंदबाजी की और 8 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाये। जवाब में बांग्लादेश की पारी 167 रन पर ढेर हो गई।

Adarsh Singh, seen celebrating his half-century here, stitched a century partnership with Uday Saharan•Jan 20, 2024•IDI via Getty Images

इस टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर लाने का काम भारतीय गेंदबाज सौम्य पांडे ने किया। उन्होंने इस मुकाबले में धारदार गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शिहाब जेम्स ने जुझारू पारी खेलते हुए 77 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले आदर्श सिंह ने इस मुकाबले में 76 रन की अहम पारी खेली और उनको इस शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com