जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट से करारी शिकस्त देने के बाद दूसरे टेस्ट में भले ही तीन दिन का खेल बारिश की वजह से न हो पाया हो लेकिन भारतीय टीम ने मौसम को हराते हुए बांग्लादेश का सूपड़ा साफ जरूर कर दिया है।
बारिश के कारण दो दिन का खेल नहीं होने के बावजूद भारतीय टीम ने इस सीरीज 2-0 से अपने नाम की है। ये वहीं बांग्लादेश की टीम जिसने पाकिस्तान को उसी घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से रौंदा था लेकिन भारत के सामने उसकी दाल नहीं गली। भारत की जीत के पांच हीरो रहे जिसमें पूरी सीरीज में बांग्लादेश टीम को घुटनों पर ला दिया।
भारत की इस जीत से विश्व सीरीज के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी साफ होता हुआ नजर आ रहा है। भारत की इस जीत में पांच हीरो रहे, जिनकी बदौलत भारतीय टीम पूरी सीरीज में बांग्लादेश को संभलने का मौका नहीं दिया।
दूसरी पारी में भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. घर पर भारत की यह लगातार 18वीं सीरीज जीत है। सीरीज जीतने में कई खिलाडिय़ों का योगदान रहा है। उनमें आर अश्विन का नाम सबसे ऊपर आयेगा। आर अश्विन ने पहले टेस्ट में शतक जडा था और उनकी पारी के बदौलत भारतीय पारी शुरुआती झटकों से उभर गई थी।
उनके साथ जडेजा ने भी कमाल की पारी खेली थी लेकिन शतक से चूक गए थे। उनके अलावा पंत और गिल ने दूसर पारी में शतक जडक़र बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा और मैच दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद आखिरी दो दिन भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया और सीरीज अपने नाम कर ली।
भारत 285 पर 9 पारी घोषित (जायसवाल 72, राहुल 68, मेहदी 4-41, शाकिब 4-78) और 98 पर 3 (जायसवाल 51, मेहदी 2-44) ने बांग्लादेश 233 (मोमिनुल 107*, बुमराह 3-50) और 146 (शादमान 50, बुमराह 3-17, जाडेजा 3-34, अश्विन 3-50) को सात विकेट से हराया