Sunday - 7 January 2024 - 1:11 PM

श्रीलंका के रास्ते पर चल पड़ा बांग्लादेश, जानिए कैसे अंड़ा खाना भी मुश्किल…

जुबिली न्यूज डेस्क

श्रीलंका के बर्बाद होने के बाद। अब नेपाल और बांग्लादेश भी इसी रास्ते पर चल पड़ा हैं। दरअसल बांग्लादेश के वित्त मंत्री मुस्‍तफा कमाल के एक बयान ने यह हकीकत बयां की है। BRI के बहाने ड्रैगन गरीब देशों को कर्ज देकर अपने जाल में फांस रहा है। श्रींलंका, पाकिस्तान इसका उदाहरण है। अब इसी राह पर नेपाल और बांग्लादेश चल पड़ा है। बांग्लादेश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि वे बुरे वक्त में कदम रख चुकी है।

तेजी से बढ़ रही चीजों की कीमतें

बांग्लादेश में चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं। यहां हम अंडे के जरिये महंगाई का गणित समझते हैं। यहां अंडे की कीमतों में तेजी आई है। बांग्लादेश की सभी पॉलिट्री कंपनियांकुल मिलाकर कुल 40 मिलियन में  से प्रतिदिन लगभग 4 मिलियन अंडे बेचती हैं, जो कुल बेचे गए अंडों का लगभग 10% है।

बांग्लादेश के लोकल मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंडों की कीमतों को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। शुरुआत में अंडे की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कॉरपोरेट पोल्ट्री कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया गया था। कहां गया था कि इनका सिंडिकेट अंडों की कीमतों को नियंत्रित कर रहा है, जिससे महंगाई बढ़ रही है। लेकिन स्थिति को देखते हुए साफ है कि अचानक कीमतों में बढ़ोतरी का कारण इनकी मिलीभगत नहीं है। सबसे बड़ा कारण कर्ज है। इस मामले की जांच की गई थी। नेशनल कंज्यूमर्स राइट प्रोटेक्शन निदेशालय इस संबंध में अगले हफ्ते तक वाणिज्य मंत्रालय को एक जांच रिपोर्ट सौंपेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक कॉर्पोरेट पोल्ट्री कंपनियों को दोषी ठहराया गया था, लेकिन विभिन्न एंगल से जांच-पड़ताल के बाद मालूम चला कि मूल्य वृद्धि के पीछे कई फैक्टर हैं। हालांकि कॉर्पोरेट कंपनियों की कुछ जिम्मेदारियां हैं, जिन्हें कुछ सिफारिशों के साथ रिपोर्ट में शामिल किया जाना चाहिए।

इस तरह महंगे होते गए अंडे

बांग्लादेश के अधिकांश रिटेल मार्केट्स में 6 से 16 अगस्त के बीच अंडों की रिटेल प्राइस Tk10 से बढ़कर Tk13(बांग्लादेशी करेंसी टका) से अधिक हो गई। राजधानी ढाका में दर्जन भर अंडों की खुदरा कीमत Tk160 से अधिक हो चुकी है। यह लगभग 33% की वृद्धि है। ब्रीडर्स एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (BAB) के मुताबिक डीजल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बाद अंडा कारोबारियों को ट्रक किराए पर लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रक किराए पर उपलब्ध नहीं थे, जबकि ट्रक मालिक रेट रिवाइज करने पर अड़े हैं।

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद, इस्तीफे के बाद किया ऐलान

काज़ी ज़हिन हसन इससे साफ इनकार करते हैं कि बांग्लादेश में कोई अंडा सिंडिकेट है,  जो अंडे की कीमत कंट्रोल करता है। दरअसल कहा गया कि पिछले दिनों अधिकारियों ने होलसेल अंडा बाजारों का निरीक्षण करने और अनाप-शनाप कीमतों पर अंडा बेचने वाले व्यापारियों पर जुर्माना लगाया था। इसके बाद अंडों की कीमत गिर गई थी। लेकिन हसन इस बात को सही नहीं मानते हैं।

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट मौत मामले को लेकर बड़ा खुलासा, पानी में मिलाकर दी…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com